Bihar Krishi Input Anudan Yojana : जल्द करे क्योंकि आ रही हैं इस योजना की अंतिम तिथि वरना नहीं ले पाएंगे फायदा
बिहार सरकार के द्वारा चलायी जा रही Bihar Krishi Input Anudan Yojana बिहार में रहने वाले किसानो को काफी मदत पहुँचती हैं क्योंकि ये योजना यहाँ पर हुई बाढ़ में हुए नुक्सान से बचाती हैं | इसीलिए ये योजना वहां के लोगों को काफी अधिक फायदे देती हैं , क्योंकि बिहार सरकार ने इस योजना के दूसरी क़िस्त को 6 अक्टूबर को जारी कर दिया गया हैं तो पढ़िए हमारे इस ब्लॉग को जो आपको इससे जुडी हर जानकारी देगा तो जरूर पढ़े
जाने सभी मुख्य बातें Bihar Krishi Input Anudan Yojana की
Bihar Krishi Input Anudan Yojana kya hain
क्या आप भी बिहार से हैं तो ये योजना आपको काफी फायदे देने वाली हैं क्योंकि बिहार सरकार ने इस योजना की दूसरी क़िस्त भी निकाल दी हैं जिस से किसानो को बाढ़ में हुई असुविधा से सब्सिड़ी मिलती हैं हाल ही में हुए धरबंगा जिले में कोसी नदी और सीतामढ़ी में बागमती नदी के तटबंध टूट गए। जिस वजह से वहां के किसानो को काफी परेशानी हुई |
Bihar Krishi Input Anudan Yojana Benefit
इस योजना की मदत से किसान कई तरह के फायदे उठा सकता हैं जैसे :
- इस योजना की मदत से किसान प्राकर्तिक आपदा से हुए नुक्सान से बच सकता हैं जिसमे सरकार किसानो को इसमें हुए नुक्सान के लिए मुनाफा देती हैं
- इस योजना फायदा वही किसान उठा पाएंगे जो 2 हेक्टेयर भूमि के दायरे आते हैं
- इस योजना का फायदा वो किसान भी उठा सकते हैं जिनको पिछले वर्ष में नुकसान हुआ हैं
- बिना सिंचित फसल क्षेत्र के लिए 8,500 रूपये प्रति हेक्टेयर। सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000 रूपये प्रति हेक्टेयर।साल में दो बार होने वाली फसल के लिए 22,500 रूपये प्रति हेक्टेयर।
Bihar Krishi Input Anudan 2024 Online Apply
इस योजना के दूसरे संस्करण के लिए आवेदन शुरू हो गए तो आपको इस योजना में पंजीकरण के लिए ये काम करे :
- सबसे पहले बिहार सरकार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते |
- फिर वेबसाइट पर जा कर आपको उसकी लिंक मिलेगी जिस पर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड को जोड़ना पड़ेगा जिसकी मदत से आपके पास ओटीपी आएगा
- फिर इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ेगा और फिर कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड , बैंक पासबुक, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (खसरा-खतौनी), और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने होंगे
- फिर सबमिट करके आप योजना के फायदे लेना का स्टेटस देखते रहे
Bihar Krishi Input Anudan yojana last date
इस योजना के दूसरे चरण की शुरुवात 6 अक्टूबर को कर दी गयी हैं जिसमे जा कर आप इस योजना के फायदे उठा सकते हैं इस योजना की अंतिम 30 अक्टूबर हैं जिसके बाद इस योजना के पंजीकरण बंद हो जाएंगे तो जाए और हमारे दी गयी जानकारी की मदत से इस योजना का फायदा उठाय
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना में कौनसी फसल आती है
इस योजना के अंतर्गत किसान भाई इन कुछ फसलों में अनुदान पा सकते हैं गन्ना, धान, खरीफ दलहन, खरीफ तिलहन, मक्का, सब्जी, केला