Bima Sakhi Yojana Online Registration: जाने महिला सशक्तिकरण से जुडी इस योजना के बारे में
जैसा कि हम सब जानते हैं महिला को जीवन में अधिकार देना भारत की सबसे बड़ी पहल हैं | आज के समय को देखते हुए महिलाओं को हर मुश्किल से लड़ना और जीवन जीना आना चाहिए पर ये चीज़ का अभाव गावों में अधिक मात्रा में देखा जाता हैं | इसी वजह से भारत सरकार की इस योजना में महिला को एक अधिकार दिया जाता हैं जिसमे वो गावों में जाकर उन महिलाओं को उनके कार्य की ओर शिक्षित करे जिस से वो हर मुश्किल से निकलने का तरीका जान सके | तो पढ़े हमारा ब्लॉग जो आपको Bima Sakhi Yojana Online Registration के बारे में बताएगा की इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें और क्या है इसके फायदे |
कैसे करे Bima Sakhi Yojana Online Registration
Bima Sakhi Yojana Kya hain
यह योजना LIC की एक प्रमुख योजना हैं ,जिसमे महिला को बीमा एजेंट बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता हैं जिसमे उनको 3 साल तक वजीफा भी मिलता हैं |यह योजना में 18 से 70 साल की आयु की उन महिलाओं के लिए हैं जिन्होंने दसवीं कक्षा पास की हुई हैं | इस कार्यक्रम में महिलाओं को आर्थिक मदत प्रदान की जाती हैं ,जिस से वो किसी कार्य को करने में सक्षम हो सके |
Bima Sakhi Yojna Online Registration Important Document
अगर आप बीमा सखी योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं ,तो आपको सबसे पहले आपको इन डॉक्यूमेंट का होना जरुरी हैं |
- आधार कार्ड,वोटर आईडी ,पैन कार्ड , रहने का प्रमाण , राशन कार्ड , बिजली का बिल , बैंक पासबुक , ड्राइविंग लाइसेंस ,
शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र - न्यूनतम 10वीं या 12वीं पास का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
:बैंक खाता नंबर,आईएफएससी कोड,पासबुक की फोटोकॉपी,पासपोर्ट साइज फोटो - हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो।
- स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ाव का प्रमाण (यदि लागू हो):
- यदि आप किसी स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) से जुड़ी हैं, तो उसका प्रमाण।
- आवेदन पत्र (Application Form):
- योजना के लिए निर्धारित आवेदन पत्र (पंचायत कार्यालय या संबंधित विभाग से उपलब्ध)।
अनुभव का प्रमाण (Experience Proof, यदि लागू हो):\ - बीमा या ग्रामीण क्षेत्र में काम करने का कोई अनुभव हो तो उसका प्रमाण।
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट (Character Certificate):
- स्थानीय अधिकारी (सरपंच या ग्राम प्रधान) द्वारा जारी।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Mobile Number and Email ID):
Bima Sakhi Yojana ke faayde
- बीमा सखी योजना में नामांकित होने वाली महिलाओं को पहले तीन साल के दौरान वित्तीय छमता और बीमा के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए वज़ीफ़ा दिया जाता है |
- अगर जब भी आपका कार्यकाल पूरा होता हैं ,तो आप किसी एलआईसी एजेंट के तौर पर काम कर सकती हैं |
- इस कार्य में महिलाओं को कार्य के हिसाब से कमीशन भी मिलेगा और वो , विकास अधिकारी की भूमिका के लिए भी योग्य हो सकती हैं
Bima Sakhi Yojana में कितना वजीफा मिलेगा
LIC की इस योजना में महिलाओं को वजीफा कुछ इस प्रकार मिलता हैं
प्रथम वर्ष रु.7,000/-
दूसरा साल रु.6,000/- (बशर्ते कि पहले वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ दूसरे वजीफा वर्ष के संगत महीने के अंत तक प्रभावी हों)
तीसरा साल रु.5,000/- (बशर्ते कि दूसरे वजीफा वर्ष में पूरी की गई कम से कम 65% पॉलिसियाँ तीसरे वजीफा वर्ष के संगत माह के अंत तक प्रभावी हों)
संशोधित ब्याज अनुदान योजना
Bima Sakhi Yojana Online Registration
अगर आप LIC की बीमा सखी योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस लिंक पर CLICK करना होगा जो आपको उस फॉर्म पर ले जायेगी जो की इस योजना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा जिसमे रजिस्ट्रेशन करके आप इस योजना में आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं |
Bima Sakhi Yojana kab shuru hui thi
बिमा सखी योजना LIC के द्वारा 9 दिसम्बर को जारी की गयी थी जिसमे आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इस योजना की अंतिम तारीख अभी जारी नहीं की गयी हैं जो की जल्द ही आएगी |
Bima Sakhi Yojana mein kya sikhaya jata hain
इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को तीन साल की शिक्षा दी जाएगी। उन्हें ट्रेनिंग में बीमा की महत्ता बताई जाएगी, उनकी वित्तीय समझ बढ़ाई जाएगी और बीमा योजनाओं को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने की शिक्षा दी जाएगी।
FAQ’S Bima Sakhi Yojana Online Registration
- Bima Sakhi Yojana kya hai?
यह LIC द्वारा शुरू की गई एक विशेष योजना है, जिसमें महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है। इसके तहत तीन साल तक वजीफा दिया जाता है, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। - Bima Sakhi Yojana online registration kaise karein?
बीमा सखी योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। - Bima Sakhi Yojana ke liye kaun eligible hai?
इस योजना के लिए 18 से 70 साल की उम्र की महिलाएं, जिन्होंने न्यूनतम 10वीं कक्षा पास की हो, आवेदन कर सकती हैं। - Bima Sakhi Yojana mein kya documents chahiye?
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10वीं/12वीं पास)
- बैंक खाता विवरण
- स्वयं सहायता समूह से जुड़ाव का प्रमाण (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)।
- Bima Sakhi Yojana ka faayda kya hai?
- महिलाओं को तीन साल तक वजीफा मिलता है।
- LIC एजेंट के रूप में काम करने का अवसर मिलता है।
- बीमा योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण और कमीशन आधारित आय का मौका मिलता है