aapkikheti

गर्मी की सब्जी की खेती : इस गर्मी उगाये ये सब्जी और कमाई को करे दोगुना

गर्मी की सब्जी की खेती : इस गर्मी उगाये ये सब्जी और कमाई को करे दोगुना

क्या आपको इस गर्मियों में सब्जियों की खेती करनी हैं पर आप सोच रहे हैं कि कौनसी सब्जी ज्यादा फायदेमंद हो सकती हैं , और किस सब्जी की खेती करके आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं तो आप हमारा गर्मी की सब्जी की खेती ब्लॉग जरूर पढ़े जिसकी मदत से आप इन सब्जियों की खेती करके आपको काफी फायदा हो सकता हैं तो अभी पढ़े ब्लॉग और आगे आप हमसे जुड़ा रहना चाहते हैं तो दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप हमारी वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को चालू कर सकते हैं जिसकी मदत से आपको हर जानकारी सबसे पहले प्राप्त हो सकेगी | For Join With Us On Instagram

Garmiyon Ki Sabjiyan से जुडी हर जानकारी

इस ब्लॉग में हम पांच गर्मियों में उगने वाली सब्जियों के बारे में जानेगे की उन्हें कैसे उगाये और किस तरह से उनकी फसल को कीटों से सुरक्षित रखे और कब कटाई करे तो चलिए जानते हैं सभी जानकारी ब्लॉग में.

1: Kakdi Ki Kheti

गर्मी की सब्जी की खेती-Aapkikheti.com

ककड़ी गर्मियों में बिकने वाली सबसे अहम सब्जी हैं , जो की हर घरों में सलाद के रूप में देखने को मिल ही जाती हैं तो आइये जानते हैं की किस तरह से हम ककड़ी की खेती करके उसे बाजारों में बेच सकते हैं |

Kakdi Ki Kheti Kaise Karen

Karela Ki Kheti

करेला एक ऐसी सब्जी है, जिसका प्रयोग घर में होने के साथ साथ औषधि में भी होता हैं और खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका प्रयोग काफी मात्रा में किया जाता हैं | करेला की खेती से काफी लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं | गर्मी की सब्जी की खेती करेला सबसे अच्छी खेती के उपाय हैं चलिए जानते हैं आप भी कैसे करे करेला की खेती |

Karela Ki Kheti Kaise Karen

Tamatar Ki Kheti

टमाटर की खेती एक ऐसी खेती हैं , जो की पूरे सीजन देखने को मिलती हैं | ख़ास कर गर्मियों में टमाटर के दाम काफी हद तक बढ़ जाते हैं जिसकी वजह से आपको इसको बेचकर काफी मुनाफा हो सकता हैं |

Tamatar ki Kheti Kaise Karen

Lauki Ki Kheti

लौकी एक बेल पर उगने वाली सब्जी हैं जिसको आप सभी घरों में प्रयोग होते हुए देख सकते हैं | इसकी खेती का प्रयोग मिठाई बनने से लेकर और कई चीज़ों में भी किया जाता हैं | चलिए जानते हैं लौकी को कैसे उगाए

Lauki Ki Kheti Kaise Karen

Kaddu Ki Kheti

अगर आप गर्मियों में कद्दू की खेती करते हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता हैं | क्योंकि कद्दू गर्मियों में सबसे अधिक प्रयोग किया जाता हैं , और अगर इसकी खेती अच्छे तरह से की जाए तो आपको खेती से काफी फायदा हो सकता हैं | कद्दू की मांग उन महीनो बढ़ने लगती हैं जब गर्मीया आने शुरू हो जाती हैं | तो चलिए जानते हैं कैसे करें खेती

Kaddu Ki Kheti Kaise Karen

FAQ’s

1. गर्मियों में सबसे लाभदायक सब्जी कौन सी है?
गर्मियों में ककड़ी, करेला, टमाटर, लौकी और कद्दू सबसे अधिक लाभदायक मानी जाती हैं। इनकी खेती से अच्छा उत्पादन और मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है।

2. ककड़ी की खेती कितने दिनों में तैयार होती है?
ककड़ी की फसल 60-70 दिनों में तैयार हो जाती है। ध्यान रखें कि ककड़ी को अधिक बड़ा न होने दें, ताकि उसका स्वाद अच्छा बना रहे।

3. करेला और लौकी की खेती में कौन-सी मिट्टी उपयुक्त होती है?
बलुई दोमट मिट्टी करेला और लौकी की खेती के लिए सबसे उपयुक्त होती है। इसकी जल निकासी अच्छी होती है, जिससे फसल तेजी से बढ़ती है।

4. टमाटर की खेती में कितना समय लगता है?
टमाटर की फसल 60-70 दिनों में तैयार हो जाती है। गर्मियों में टमाटर की कीमत अधिक होने के कारण इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

5. कद्दू की खेती से कितनी उपज प्राप्त हो सकती है?
एक हेक्टेयर में कद्दू की खेती से 300 कुंटल तक उपज प्राप्त की जा सकती है। यह फसल 100-120 दिनों में पूरी तरह तैयार हो जाती है

Exit mobile version