aapkikheti

मध्य प्रदेश में ज्वार और बाजरा की सरकारी खरीद : जानिये दाम से जुडी बात

मध्य प्रदेश में ज्वार और बाजरा की सरकारी खरीद : जानिये दाम से जुडी बात

मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि ज्वार और बाजरा की सरकारी खरीद 22 नवंबर से सरकारी खरीद की जा रही है. किसान अपनी फसल को 20 दिसंबर 2024 तक बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि उपज की खरीद पूरे सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक होगी | तो जाने इस ब्लॉग में मध्य प्रदेश में ज्वार और बाजरा की सरकारी खरीद शुरू 

अगर आपको भी जानकारी जाननी है तो पढ़ते ब्लॉग

मध्य प्रदेश में ज्वार और बाजरा की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. किसानों से फसल को खरीद के लिए 1400 से अधिक केंद्रों को स्थापित किया गया है इसके अलावा राज्य स्तर पर पेमेंट भुगतान तक किसानों को होने वाली किसी भी तकनीकी समस्या को हल करने के लिए जिला और राज्य स्तर पर तकनीकी सेल का गठन किया गया है. किसानों को उपज बिक्री का भुगतान सीधे उनके खाते में 48 घंटे के अंदर करने के निर्देश दिए गए हैं.

कब तक चलेगी मध्य प्रदेश में फसलों की खरीद
मध्य प्रदेश में ज्वार और बाजरा की खरीद-aapkikheti.com

मध्य प्रदेश में 22 नवंबर से ज्वार और बाजरा किसानों से उपज खरीद शुरू हो चुकी है. मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि ज्वार और बाजरा की सरकारी खरीद 22 नवंबर से सरकारी खरीद की जा रही है. किसान अपनी फसल को 20 दिसंबर 2024 तक बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि उपज की खरीद पूरे सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक होगी. शनिवार और रविवार को फसल खरीद बंद रहेगी.

किसानों को उपज में कितना मिला एमएसपी

राज्य सरकार ने मोटे अनाज की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर शुरू कर दी है. खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए केंद्र ने राज्य सरकार को एमएसपी पर उपज खरीद की मंजूरी दी है. ज्वार मालदंडी किस्म के लिए एमएसपी 3,421 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है. जबकि, ज्वार की हाइब्रिड किस्म के उपज के लिए सरकार ने 3,371 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय की गई है. इसी तरह बाजरा के लिए 2,625 रुपये क्विंटल एमएसपी की गई है. मध्य प्रदेश सरकार किसानों को एमएसपी पर उपज खरीद का पैसा भुगतान कर रही है.

Biju Swaasth Kalyan Yojna 

 किसानों ने बिक्री के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश सरकार ने ज्वार और बाजरा का कुल खरीद टारगेट 3.50 लाख मीट्रिक टन तय किया है. इसमें से बाजरा खरीद का टारगेट 3 लाख मीट्रिक टन है और ज्वार खरीद का टारगेट 50 हजार मीट्रिक टन तय किया गया है. दोनों फसलों की बिक्री के लिए कुल 16 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. बाजरा की बिक्री के लिए 9854 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और ज्वार की बिक्री के लिए 5933 किसानों ने रजिस्ट्रेशन किया है.

किसानों के लिए हर जरुरी सुविधा

राज्य कृषि विभाग ने कहा कि किसानों से फसल खरीद के दौरान समस्या दूर करने और मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. इसके लिए टेलीफोन नंबर 0755-2551471 जारी किया गया है. इस नंबर पर किसान सुबह 9 बजे से रात 7 बजे तक कॉल करके अपनी समस्याओं या दिक्कत को बताकर हल हासिल कर सकेंगे. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और खरीद में आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिये जिलावार एक तकनीकी सेल का गठन किया जायेगा. राज्य स्तर पर भी तकनीकी सेल का गठन किया जायेगा. जिला स्तरीय समिति खरीद संबंधी सभी विवादों का निपटान, खरीद उपज की क्वालिटी की निगरानी करेगी.अगर आपको भी जानकारी जाननी है तो पढ़ते ब्लॉग

Exit mobile version