aapkikheti

पौधों की नर्सरी बिजनेस शुरू कर कमाएं लाखों

पौधों की नर्सरी बिजनेस शुरू कर कमाएं लाखों

पौधों की नर्सरी

पेड़ पौधों को हमारे जीवन का आधार माना जाता है। इसलिए यह बहुत जरूरी। होता है कि हमलोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। गाँव में तो पेड लगाने के लिए पर्याप्त जगह होती है परन्तु। शहरी इलाकों में जगह। की कमी होने के वजह से लोग घरों की बॉलकोनी या छतों पर छोटे छोटे पौधे लगाना पसंद करते है। इसके लिए बाजार में। आपको कई तरह के फूल और फल के पौधे मिल जाते है जो देखने मे बहुत ही आकर्षक लगते हैं। इन पौधों को लगाने से हमारे घर की खूबसूरती और भी। ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए प्लांट नर्सरी का बिजनेस आजकल काफी चलन मे । है। अगर आप भी कम बजट में ज्यादा मुनाफे का बिजनेस करना चाहते है तो प्लांट नर्सरी का बिजनेस आपके लिए एकदम सही है। आज हम आपको नर्सरी का बिजनेस कैसे शुरू करें से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है ताकि आप इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें। प्लांट नर्सरी बिजनेस क्या है : आपने कई जगहों पर सड़क किनारे फूल और फलों के छोटे छोटे पौधें बेचने वाले दूकान देखें होंगे इसे ही प्लांट नर्सरी कहा जाता है। यहां आपको कई तरह के फूल, फल, सब्जी और इनडोर पौधे मिल जाते है जिसे आप बड़ी ही आसानी से किसी गमले में प्लांट करके रख सकते है। आजकल तो कई तरह के इंडोर पौधे भी मिलते है जिससे आपके घर की सजावट और भी ज्यादा बढ़ जाती है जैसे बोन्साई प्लांट, मनी प्लांट आदि। इन पौधों का इस्तेमाल छत और बॉलकोनी की शोभा बढ़ाने के लिए की जाती है। पौधों के साथ ही साथ आपको प्लांट नर्सरी में बीज, खाद, कीटनाशक दवाएं, गमले, पौधे लगाने के इक्विपमेंट आदि भी मिल जाते हैं।

प्लांट नर्सरी बिजनेस कितने प्रकार का होता है : अगर आप प्लांट नर्सरी के बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि आपके बिजनेस का रूप क्या होना चाहिए। प्लांट नर्सरी बिजनेस को कई तरीकों से किया जा सकता है जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले हैं।

नर्सरी में किसी बड़ी नर्सरी से पौधे खरीदकर ग्राहकों को बेचे जाते है । आप अपने घरों के आस पास जिस प्लांट नर्सरी को देखते है वे रिटेल प्लांट नर्सरी में ही आते हैं। इस नर्सरी में घरों या ऑफिस के अंदर या बाहर लगाए जाने वाले पौधे पाए जाते हैं। इसे स्ट्रेच प्लांट नर्सरी भी कहा जाता है। इस नर्सरी में घरों और ऑफिस के लिए छोटे छोटे विभिन्न प्रकार के पौधें। बेचे जाते है । इस प्रकार की नर्सरी में आपको पौधें प्लांट करने के लिए आवश्यक चीजें भी मिल जाती है।

2. लैंडस्केप प्लांट नर्सरी (Landscape Plant Nursery):

: लैंडस्केप प्लांट नर्सरी में वैसे पौधे बेचे जाते हैं जो घर मे उपलब्ध बागानों में लगाये जाते हैं। यहां ग्राहकों के पसंद के पौधे तैयार किये जाते हैं। इसके लिए आपको बड़े बड़े खेत या जमीन की जरूरत पड़ती है। यहां फल, फूल, सब्जी और औषधियों के प्लांट्स भी लगाए जाते है।

3. व्यापारिक प्लांट नर्सरी (Commercial Plant Nursery):

व्यापारिक नर्सरी शुरू करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश करने की जरूरत पड़ती है। इस प्रकार की नर्सरी में किसानों की खेती के लिए पौधों और बीजों को तैयार किया जाता है। इस प्रकार की नर्सरी से छोटे छोटे नर्सरी ■ को पौधे सप्लाई भी किये जाते हैं। विशेष रूप से इस प्रकार की नर्सरी में

पौधों का होलसेल बिजनेस किया जाता है। पौधों की नर्सरी का व्यापार कैसे शुरू करें?

शुरू करने के लिए आपको कुछ चीजों का जरूरी ध्यान रखना पड़ता है तभी आप इस बिजनेस को अच्छी तरह से चला पाएंगे। बिजनेस के लिए जगह : अगर आप रिटेल प्लांट नर्सरी करना चाहते है

1. तो इसे आप छोटी सी जगह पर भी शुरू कर सकते हैं जैसी नर्सरी आपको घरों के आस पास देखने को मिलती है परंतु अगर आप बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आपको बड़ी जगह की आवश्यकता पड़ती है जहां आप ज्यादा से ज्यादा पौधे तैयार कर सकें। आपको बागवानी और खेती के लिए बड़ी और उपजाऊ जमीन की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप शुरआत में कम बजट में इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो कहीं – भी छोटी सी जमीन रेंट पर लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस ■ बिजनेस के लिए सड़क किनारे की जमीन ज्यादा फायदेमंद होती है ताकि आने जाने वाले लोगों को आपकी नर्सरी आसानी से दिख जाए।

• 2. पानी की उत्तम व्यवस्था : च्संदज छनतेमतल ठनेपदमे के लिए पानी बहुत ही जरूरी होता है अतः आपको ध्यान रखना होगा कि जहां भी आप – इस बिजनेस के लिए जगह ले रहे है वहां पानी की उत्तम व्यवस्था हो तभी आप इस बिजनेस को अच्छे से चला पाएंगे क्योंकि पौधों को समय समय पर पानी देने की आवश्यकता होती है।

3. रेत एवं मिट्टी : इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको रेत और मिट्टी की भी जरूरत पड़ती है। अतः जगह ऐसी होनी चाहिए जहां रेत और मिट्टी आसानी से मिल जाए। अलग अलग पौधे के लिए मिट्टी भी अलग अलग तरह की लगती है इसलिए आपको ऐसी जगह चुननी होगी जहां से हर तरह की मिट्टी उपलब्ध हो पाए ।

4. लकड़ी और हरे कपड़े की जाली : के लिए आपको ग्रीन हाउस बनाने की जरूरत पड़ती है ताकि सूरज की तेज रोशनी से पौधों को बचाया जा सके। शुरुआत में आप इसके लिए अपनी नर्सरी के चारों तरफ लकड़ी और हरे कपड़े की जाली लगा सकते हैं जिससे जानवरो से भी आपके नर्सरी का बचाव होगा। बड़े पैमाने पर इस बिजनेस के लिए ग्रीन हाउस भी बनाये जाते हैं।

Exit mobile version