aapkikheti

सर्दियों में पशुओं की देखभाल कैसे करें: जाने तरीके पशुओं को सर्दियों से बचाने के

सर्दियों में पशुओं की देखभाल कैसे करें: जाने तरीके पशुओं को सर्दियों से बचाने के

अब सर्दियां बढ़ने वाली हैं और अगर आप पशुपालन करते हैं , तो आपको ये सर्दियों में पशुओं की देखभाल कैसे करें ब्लॉग काफी मदत कर सकता हैं | इस जानकारी के माध्यम से आपको जानकारी मिल पाएगी , जैसे क्या खिलाये , कहाँ उनके रहने की जगह चुने , ये सभी जानकारी पाए आपको यहाँ मिलेगी | और अगर खेती से जुडी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमसे जुड़े रहने के लिए यहाँ Aapkikheti.com क्लिक करे |

Animal Winter Care के बारे में जाने

सर्दियों में पशुओं की देखभाल कैसे करें-Aapkikheti.com

सर्दियों में हर किसी को कोई न कोई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं , पर बात करे पशुओं की वो बोल नहीं पाते हैं , जिसकी वजह से हमको उनकी देखभाल करनी होती हैं | तो नीचे दिए गए पॉइंट्स को जरूर पढ़े जिनकी मदत से आप अच्छे से पशुओं की देखभाल कर पाएंगे |

 1. पशुओं के रहने का स्थान 

सर्दियों में सबसे जरूरी है कि पशुओं को ठंड और हवा से कैसे बचाया जाये। उनके रहने की जगह को गर्म, सूखी और हवादार रखें, पर ठंडी हवा का सीधा असर जहाँ आपके पशु रह रहे हैं वहां न पड़े। क्योंकि इससे इनकी बिमारी पर असर पड़ सकता हैं , अगर संभव हो तो पशुशाला की दीवारों को बोरे, प्लास्टिक शीट या घास से ढक दें ताकि ठंडी हवा अंदर न जाए। फर्श पर सूखी घास या भूसा बिछाएं जिससे पशु ठंडे फर्श से सुरक्षित रहें।

2. पशुशाला की सफाई

सर्दियों में नमी और गंदगी की वजह से संक्रमण और बीमारियों का खतरा ज्यादा हो जाता है। इसलिए रोज़ाना पशुशाला की सफाई करें, गोबर और भूसे को नियमित रूप से हटाते रहे , गंदा पानी बाहर निकालें और सूखी घास या भूसा बदलते रहें। इससे पशुओं को सर्दियों से राहत भी मिलेगी और बीमारियाँ भी दूर रहेंगी।

5 पशुपालन में सबसे बड़ी गलतियां 

3. खाने की चीज़ें 

सर्दियों में पशुओं की ऊर्जा ज़्यादा खर्च होती है, इसलिए उन्हें पौष्टिक और गर्माहट देने वाला भोजन दें। क्योंकि अगर पशु अच्छे से खा नहीं पाएंगे तो उन्हें शरीर में शर्दियों से लड़ने के लिए ऊर्जा मिले |

4. उड़ाने की चीज़ें 

बहुत ज्यादा ठंड के दिनों में पशुओं को मोटे कंबल या बोरे से ढक दें, खासकर बछड़ों और कमजोर पशुओं को। छोटे पशुओं के लिए गर्म पानी की थैली या बल्ब से हल्की गर्माहट दी जा सकती है। लेकिन ध्यान रखें कि आग या हीटर बहुत पास न हो, ताकि जलने का खतरा न हो। इसके अलावा पशुओं के पास थोड़ा धुआँ रखे जिस से पशुओं को गर्मी का अहसास होता रहे |

5. बीमारियों से बचाव 

सर्दियों में खाँसी, जुकाम, निमोनिया जैसी बीमारियाँ पशुओं में सामान्य होती हैं।

रात में पशुओं को बांधना ना भूले

रात में खुले आकाश में पशुओं को बांधकर ना भूल जाए , क्योंकि इस समय ओस का असर उनपर पढ़ सकता हैं | इसलिए आप अपने पशुओं को रात में टीन शेड में ही बांधे

Exit mobile version