aapkikheti

Soil Health Card Scheme: एक ऐसी योजना जिसका कार्ड बताएगा आपकी मिट्टी का स्वास्थ्य

Soil Health Card Scheme: एक ऐसी योजना जिसका कार्ड बताएगा आपकी मिट्टी का स्वास्थ्य

सरकार की एक ऐसी पहल जिस से किसान अपने खेत की मिट्टी की गुड़वता को जान पाएंगे और उसमें होने वाली समस्या से बच पाएंगे पढ़िए इस ब्लॉग को Soil Health Card Scheme वो जानकरी देगा जिसकी आपको जरूरत होगी

Soil Health Card

इस योजना का परिचय

Soil health Card Scheme एक ऐसी योजना जिसका मुख्यमंत्री उद्देश किसानो के खेत की मिट्टी की गुड़वत्ता का पता करना है जिसमें उन्हें कार्ड दिया जाता है जिसमें उनके मिट्टी की सभी तरह की जानकारी मिलती है | इसकी मदद से किसान सही फैसला लेकर अपनी फसल में बदलाव कर सकते हैं

इसके फायदे क्या है

इस कार्ड के माध्यम से किसान अपने खेत की मिट्टी की गुणवत्ता का पता लगा सकते हैं जिससे वे अपनी फसलों के लिए उचित खाद तैयार कर सकते हैं जिससे किसानों को सही फसल मिल सकती है। अगर हम मिट्टी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेती करते हैं तो यह हमारे लिए फायदेमंद है क्योंकि मिट्टी का अच्छा होना बहुत जरूरी है। सही मिट्टी के इस्तेमाल से पानी की भी बचत होती है और अगर हमारे पास यह कार्ड है तो हम बेकार खाद का इस्तेमाल नहीं करेंगे |

योजना के मुख्य उद्देश्य

मिट्टी की जानकारी: किसानों को उनके खेतों की मिट्टी के तत्वों के बारे में जानकारी प्रदान करना।

उचित पोषण: इसके मध्यम से किसान मिट्टी का सही पोषण कर सकता है सही खाद का चयन करके|

फसल उत्पादन में सुधार: योजना की सहायता हम सही खाद का चयन करके अपने उत्पादन को बढ़ा सकते हैं

पर्यावरण सुरक्षा: इसमें हम मिट्टी और पानी की सुरक्षा पर ध्यान देते हैं

योजना में क्या करना होता है

क्या योजना की मदद से किसान अपने खेत की मिट्टी की सरकार बना सकते हैं लैब्स में जांच करवाते हैं | नमूना जमा होने के बाद उसका विश्लेषण होता है |फिर मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाता है जो किसान को उसके खेत की मिट्टी की गुड़वता को जान ने में मदद करता है

कैसे करें पंजीकरण

इसके लिए आप अपना पास कृषि सेवा केंद्र में जा सकते हैं जहां पर आप अपने खेत की मिट्टी का सैंपल लेकर पंजिकरण करवा सकते हैं और इसके अलावा आप ओनलाइन राजिसटेशन के लिए किसानों को अपना आधार नंबर, भूमि विवरण और फसल की जानकारी दे सकते हैं जिस से वो पंजीकरण करवा सकता है

For the Registration Click Here   और खेती से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Aapkikheti.com पर आपको कृषि से संबंधित सभी ब्लॉग मिलेंगे जो आपको खेती में मदद करेंगे

Exit mobile version