aapkikheti

Ghar Mein Kesar Kaise Ugaye : घर में केसर उगाकर कमाए लाखों में

Ghar Mein Kesar Kaise Ugaye : घर में केसर उगाकर कमाए लाखों में

अब आप भी केसर की खेती घर में ही कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं जिसके वजह से आपको काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता हैं | क्योंकि केसर की कीमत और उसकी मांग बाजार में काफी अच्छी रहती हैं , जिसकी वजह से आप इसकी खेती करके लखपति बन सकते हैं , पर इसकी खेती करे कैसे इसकी चिंता न करे पढ़े हमारे Ghar Mein Kesar Kaise Ugaye ब्लॉग जो आपको इस से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी देगा जो आपकी काफी मदत करेगा |

जाने घर में केसर उगाने के तरीके

Kesar Ki Kheti

केसर एक फूल से प्राप्त होने वाला ऐसा तत्व है, जो बाकी चीज़ों के मुकाबले काफी महँगा और फायदेमंद हैं और इसकी खेती आमतौर पर कश्मीर जैसे ठन्डे छेत्रों में देखने को मिलती हैं पर आज के समय इसकी खेती हम घर के एक कमरे में भी कर सकते हैं | पर अगर आप सोचेंगे की क्या हम घर में केसर ऊगा सकते हैं जी हाँ तो नीचे दी गयी ये जानकारी को जरूर पढ़े |

Read Ratau ki kheti Blog

Ghar Mein Kesar ke liye beej kahan se le

घर में केसर उगाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी के बीज खरीदने पड़ेंगे जैसे कि क्रोकस सैटिवस (Crocus sativus) के बीज या कंद (corms) के जो घर में केसर की खेती करने के लिए उपयोगी माने जाते हैं जिसकी मदत से खेती अच्छे से होती हैं और उससे काफी फायदा भी होता हैं | इन बीजों को आप ऑनलाइन स्टोर से और नर्सरी से खरीद सकते हैं और नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप ऑनलाइन मंगवा भी सकते है | Click Here

Ghar Mein Kesar Kaise Ugaye

घर में केसर उगाने के लिए आपको यहाँ नीचे दी गयी जानकारी को पढ़ने चाहिए जो आपको काफी मदत करेगी :

केसर किस फूल से मिलता हैं

केसर जिसे सैफ्रोन भी कहते हैं , जो हमे क्रोकस सैटिवस फूल से प्राप्त होता हैं | केसर इस फूल के स्टिग्मा से तोडा जाता हैं जिसके बाद इसे सुखाकर तैयार किया जाता हैं |

केसर की खेती के 7 प्रमुख फायदे

Ghar Mein Kesar Kaise Ugaye-Aapkikheti.com

1. सबसे महंगी बिकने वाली फसल
केसर दुनिया की सबसे महंगी फसल मानी जाती है और आज के समय में इसका रेट ₹2,30,000 to ₹4,95,000 लाख प्रति किलो तक है।

2. कम जगह में ज्यादा फायदा
1 एकड़ भूमि में आप केवल 60–70 किलो बीज लगाकर ₹5–6 लाख तक कमा सकते हैं।

3. कम पानी और सिंचाई की जरूरत
केसर को बहुत कम सिंचाई की आवश्यकता होती है, ड्रिप या हल्की सिंचाई से भी फसल अच्छी होती है।

4. ज्यादा दिनों तक रखने की क्षमता
केसर 2–3 साल तक खराब नहीं होता , इससे अगर किसान अच्छे रेट का इंतजार करे तो आसानी से बेच सकते हैं

5. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग
भारत में मिठाई, दवा, कॉस्मेटिक्स और पूजा सामग्री में इसका उपयोग होता है। विदेशों में जैविक केसर की खूब मांग है।

6. औषधीय और स्वास्थ्यवर्धक उपयोग
केसर का उपयोग आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं में होता है, जिससे इसकी बाजार में स्थायी मांग बनी रहती है।

7. कीट व रोग प्रतिरोधक क्षमता
केसर के पौधों पर सामान्यतः कम रोग लगते हैं, जिससे दवा और कीटनाशक पर कम खर्च आता है।

केसर कितने दिन में तैयार होता है?

केसर के बीजों से उसके छोटे पेड़ 10 -12 दिनों में तैयार हो उसके बाद 40 से 50 दिनों में पौधे में से लाल और नारंगी रंग के धागे प्राप्त होते हैं उसे ही केसर कहते हैं |

FAQ’s

क्या सच में हम घर में केसर उगा सकते हैं?

हाँ, अब केसर की खेती केवल कश्मीर या ठंडे क्षेत्रों तक सीमित नहीं है।
आजकल लोग इसे घर के कमरे, गमले या कंटेनर में भी सफलतापूर्वक उगा रहे हैं। बस सही बीज, मिट्टी और देखभाल की ज़रूरत होती है।

घर में केसर उगाने के लिए बीज कहाँ से मिलते हैं?

आपके लिए सबसे उपयुक्त बीज Crocus Sativus के कंद होते हैं।
इन्हें आप ऑनलाइन नर्सरी वेबसाइटों, फ्लिपकार्ट/अमेज़न, या स्थानीय पौधशालाओं से खरीद सकते हैं।

घर में केसर उगाने के लिए सबसे सही तरीका क्या है?

घर में उगाई गई केसर से कितनी कमाई हो सकती है?

अगर आप केसर को सही विधि से गमलों या छोटे पॉलीहाउस में उगाते हैं, तो
छोटे स्तर पर भी आप 10,000 से ₹1,00,000 तक की कमाई कर सकते हैं।
वाणिज्यिक रूप से 1 एकड़ में खेती करने पर ₹3–6 लाख तक शुद्ध लाभ संभव है।

घर में उगाई गई केसर कितने दिनों में तैयार होती है?

Exit mobile version