Kanya Sumangla Yojana : उत्तरप्रदेश सरकार दे रही हैं अब कन्या के जन्म पर आर्थिक मदत
उत्तरप्रदेश सरकार की Kanya Sumangla Yojana जिसमे सरकार दे रही हैं,गरीब कन्याओं को आर्थिक मदत अगर आपको भी इस योजना में आवेदन करना हैं तो आपको हमारा ये ब्लॉग जरूर पढ़ना चाहिए | जिसमे आप इस योजना से इस योजना से जुडी हर छोटी और बड़ी जानकारी मिल जाएगी और अगर आप हमसे Instagram पर जुड़ना चाहते हैं तो अभी क्लिक करे |
Kanya Sumangla Yojana पूरी जानकारी यहाँ प्राप्त करे |
Kanya Sumangla Yojana Kitne Paise Milte Hain
बालिका का जन्म होने पर ₹5000 और उसके बाद दूसरी किस्त बालिका को 1 वर्ष तक टीके की पूर्ति के लिए 2000 तक रुपए | पहली कक्षा में प्रवेश होने पर बालिका को ₹3000 तक की राशि मिलती हैं, कक्षा 6 में बालिका की प्रवेश की ₹3000, कक्षा 9 में बालिका की प्रवेश के उपरांत ₹5000 तथा 12वीं क्लास एसी में बालिकाएं जिन्होंने कक्षा दसवीं और बारहवीं करके स्नातक डिग्री या कम से कम 2 वर्षी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया है तो उन्हें ₹7000मिलेगा |
Kanya Sumangla Yojana Registration
आपको सबसे पहले kanya sumangla yojna की वेबसाइट पर जाना है , जिसमे आपको वहां पर दी गयी शर्तों को पढ़ना हैं जो की बहुत जरुरी होता हैं | आपकों सहमत बटन पर क्लिक करना हैं जिसके बाद वहां दिए गए आवेदन के बॉक्सेस में हाँ या ना का ऑप्शन टिक करना हैं जिसके बाद | आपको फिर उसके बाद बालिका के साथ आवेदक का संबंध ,आपको उसका संबंध बताना है ,आवेदक का नंबर ,आवेदन का नाम आवेदक के पिता या पति का नाम आवेदक की लाभार्थी परिवार की कुल संख्या ,उसके बाद आवेदक का प्रकार ,जिला ,पासवर्ड और कहां के रहने वाले हैं ध्यान में रखे अगर आप उत्तर प्रदेश के हैं तो यह आपको यह योजना मिलेगा |
Kanya Sumangla Yojana Objectives
- असमानता को दूर करना : इस योजना की मदत से ग्राम छेत्र में लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को कम करने का मौका मिलेगा जिसकी मदत से लड़कियों को समाज में एक इज्जत मिले |
- बाल विवाह को रोकना : इस योजना के माध्यम से बच्चियों को पढ़ने का अवसर मिलेगा जिससे बाल विवाह जैसे अपराध में रोक होगी
- रोजगार के अवसर : इस योजना के माध्यम से लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा , और वो आगे चलकर खुद का काम भी खोल सकती हैं |
- कन्या हत्या को रोकना : इस योजना के माध्यम से कन्या हत्या को रोक पाना आसान हो गया हैं के माध्यम से इंसान कन्याओं को पढ़ाने पर ज्यादा जोर देता हैं |
Kanya Sumangla Yojana Eligibility
योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार हैं :
- कन्या सुमंगला योजना का लाभ वही परिवार ले सकता है जिनकी आय सीमा 3 लाख तक है या उससे काम है
- इसके अलावा अगर नागरिक उत्तर प्रदेश का है तो ही वह इस योजना का फायदा ले सकता है
- अगर एक परिवार में दो बेटियां हैं ,तो उसे परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा ,इसके अलावा अगर आपकी पहली संतान के रूप में जुड़वा बेटियां होती है ,तो तीसरी बेटी को भी योजना का लाभ मिलेगा |
- यदि माता-पिता में से कोई भी राज्य सरकार या केंद्र सरकार या किसी सार्वजनिक उपक्रम में है, तो वह इस योजना के आवेदन नहीं कर सकता हैं |
- बच्ची के जन्म की 6 महीने की भीतर ही आपको आवेदन करना होगा ,यदि बच्ची स्कूल में प्रवेश कर चुकी है, तो उसी स्तर के अनुसार आवेदन किया जा सकता है |
- लाभार्थी कन्या के पास बैंक खाता होना चाहिए, जो किसी सरकारी बैंक में हो और आधार से लिंक हो
Kanya Sumangala Yojana Helpline Number
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना में अगर आप किसी भी तरह की परेशान का सामना करना पढ़ रह है ,तो निश्चिंत हो जाइये क्योंकि उत्तरप्रदेश सरकार ने इस योजना के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया हैं जिससे आप उस नंबर पर कॉल करके सारी परेशानी बता सकते हैं | Number – 1800 1800 300
अगर आपकी कन्या विवाह योग्य हैं ,तो योजना में आवेदन जरूर करे यहाँ पर जाए