Kisan Vikas Patra Yojana : अब आपके पैसे भी होंगे 115 महीनो में दोगुने
जैसे की पुराने समय में हम ठेकेदारों को अपने रुपए जमा करवाते थे पर आज के समय के में हमे कई तरीके से अपने रूपए को जमा करवा सकते हैं | तो आज हम इस Kisan Vikas Patra Yojana ब्लॉग की मदत से यही जानेंगे की कैसे आप अपने रूपए को 115 महीने में दोगुना कर सकते हैं वो भी कम इंटरेस्ट रेट के साथ जानकरी के लिए पढ़े ब्लॉग | अगर आप हमसे Instagram पर जुड़ना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे |
Kisan Vikas Patra Yojana में कैसे करें आवेदन और क्या है इंटरेस्ट रेट
Kisan Vikas Patra kya hai
किसान विकास पत्र योजना एक इस तरह की योजना है ,जिसके माध्यम से आप डाकघर में अपनी पूंजी को जमा करके 115 महीने में दोगुनी राशि प्राप्त कर सकते हैं | यह योजना भारतीय सरकार के द्वारा कार्य कर रहे ,डाक यानी पोस्ट ऑफिस विभाग के द्वारा की गई है | इसमें जमा किए रुपए आपको दोगुनी राशि प्राप्त करवा सकते हैं इसके माध्यम से आप अधिक कमाई कर सकते हैं, वह भी बिना कहीं और निवेश किए हुए | इस तरह की जमा की हुई कोई राशि का खोने का डर भी नहीं होता और रुपए भी दोगुने हो जाते हैं |
Kisan Vikas Patra Yojana Interest Rate
किसान विकास पत्र योजना में आपको इंटरेस्ट रेट 7.5 % की वार्षिक दर पर आपको इंटरेस्ट मिलता है ,जिसके माध्यम से आपकी रकम बढ़ती है | ये इंटरेस्ट रेट के माध्यम से आप अपनी जमा की हुई राशि को 115 महीने (9 साल 7 महीने तक ) आपके रूपए डबल हो जायेगे |
किसान विकास पत्र के फायदे
- रकम दोगुनी – जैसा कि हम जानते हैं कि किसान विकास पत्र योजना में जमा की हुई राशि दोगुनी हो जाती है | इस राशि में आपको इंटरेस्ट रेट 7.5% का मिलता है, जिसके माध्यम से आपकी जमा हुई राशि दोगुनी हो जाती है
- निवेश पर ब्याज– इस योजना में आपको ब्याज भी मिलता है, जो कि आपकी राशि को दोगुना या तीन गुणा करने का मदद करता है| वहीं अगर आप इस योजना में 5 लाख रुपए लगते हैं तो आपको राशि को दोगुनी मिलने के अवसर होते हैं |
- जोखिम के बिना – इस योजना में आप बिना डरे आवेदन करके, अपने रुपए को संचय कर सकते हैं | जिसके माध्यम से आप बिना किसी जोखिम के अपने रुपए को दोगुना करके रख सकते हैं |
- दो अकाउंट खोलने की छूट – इस योजना में आप सिंगल या जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं ,जो की एक महत्वपूर्ण बात भी है | क्योंकि अगर आप सिंगल अकाउंट खोलते हैं, तो उसमें आपको इंटरेस्ट रेट मिलता है ,जिसके माध्यम से आप अपने लगाए हुए अमाउंट को ही पा सकते हैं, अथवा और आप जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं ,तो उसके माध्यम से आपको कई तरह के फायदे भी देखने को मिल सकते हैं |
Kisan Vikas Patra Minimum Deposit
किसान किसान विकास पत्र योजना में आवेदन करने के लिए न्यूनतम राशि ₹1000 की होनी चाहिए, जिसके बाद आपका अमाउंट सही तरह से डिपाजिट हो जाता है ,तो उसके माध्यम से आपको 1000 की राशि पर हर एक महीने के अनुसार महीने के 1718.5 मिलेंगे
Click here For Tractor Related Information
Kisan Vikas Patra Yojana Registration
- किसान विकास पत्र में आवेदन करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाना है ,जहां पर आप इसमें आसानी से पहले डिपॉजिट करके अपना अकाउंट खोल सकते हैं |
- इस योजना में आवेदन करने के लिए नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है |
- किसान विकास पत्र को आप एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति पर ट्रांसफर भी कर सकते हैं, वही एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी कर सकते हैं अगर आप कहीं पर ट्रांसफर हो गए हैं तो |
- इस योजना में राशि को निकलने के लिए आपको 2.6 साल तक रुकना पड़ेगा ,जिसमें आपका प्रीमेच्योर हो जाएगा |
- For Registration Click Here
Kisan Vikas Patra Online Check
किसान विकास पत्र में ऑनलाइन जांच करने के लिए आपको सबसे पहले क्लियर टैक्स किसान विकास पत्र कैलकुलेटर में जाना पड़ेगा जहां पर आपको निवेश की हुई राशि को डालकर फिर उसमें निवेश की अवधि कब तक की है उसको डालना है फिर इसके बाद क्लिक बटन पर क्लिक करना है फिर उसमें दिखाई गई जानकारी आपके लिए परफेक्ट होगी |
Kisan Vikas Patra Withdrawal Rules
लॉक इन अवधि : किसान विकास पत्र मैं निवेश की राशि को 30 महीने यानी 2.5 साल की अवधि में निकाला जा सकता है ,इस अवधि से पहले निकासी की अनुमति नहीं होती है
समय से पहले निकलने पर जुरमाना : यदि आप एक वर्ष या उससे पहले अपनी राशि को निकालना चाहते हैं, तो उसमें कोई इंटरेस्ट नहीं मिलेगा साथ ही आपको जुर्माना भी देना पड़ेगा
राशि मिलेगी ब्याज दर काम : 1 से लेकर ढाई वर्ष के बीच में अगर आप अपनी राशि को निकालना चाहते हैं तो उसे पर आपको ब्याज मिलेगा पर वह भी कम दर पर होगा जो आपकी राशि को घटकर मिलेगा |
2.5 साल बाद निकलने पर : अगर आप 2. 5 साल के के बाद अपनी राशि को निकलते हैं तो आपको पैसे भी मिलेंगे और उसमें कोई जुर्माना भी नहीं मिलेगा |
किसान विकास पत्र योजना FAQ