PM Suraksha Bima Yojna अब आप सालाना 20 रुपये देकर उठा सकते हैं 2 लाख तक की राशि जानिए कैसे
देश में लोगो की आर्थिक स्थिति या गीबो को देखकर सरकार ने एक नई योजना बनाई है जिसका नाम है PM Suraksha Bima Yojna इस योजना के तहत कोई भी 20 रुपये का सालाना देकर 2 लाख तक का लाभ उठा सकता है योजना से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए हमारा लेख पूरा पढ़े
केन्द्रीय सरकार के दुआरा चलायी गयी ये योजना आम जनता को बहुत लाभ दे सकती है सिर्फ आपको सालाना 20 रुपये ही देना है बाकी आपको 2 लाख तक की राशि मिलेगी गरीबों के लिए ये अच्छा अवसर है और आप अपनी स्थिति सुधार सकते हैं
हम आपको बताते हैं कि आज ये योजना गरीबों की स्थिति को अच्छा कर सकती है या गरीबों के लिए संकटमोचन का काम कर रही है
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? What is PM Suraksha Bima Yojna ?
सरकार दुआ चालाई गई ये योजना आम जनता के लिए Bima Policy है अगर उपभोक्ता के साथ कुछ दुर्घना होती हे तो बीमा पॉलिसी की राशि क्लेम हो सकती है, इस योजना के साथ-साथ नागरिक का बीमा 2 लाख का है या 20 रुपये उसकी प्रीमियम किस्त है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा का लाभ उठा सकते हैं।
PM Suraksha Bima Yojna के फ़ायदे
- नागरिक की मृत्यु होने पर परिवार को या नामांकित व्यक्ति को 2 लाख रुपये मिलेंगे
- दुर्घटना में आंखों गंवाने, हाथ पैरों को नुकसान पहुंचने पर उपभोक्ता को 2 लाख रुपये तक मिलेंगे.
- यूजर की एक नजर, एक हाथ, एक पैर को नुकसान 1 लाख रुपए तक
अगर सरकार की PM Suraksha Bima Yojna का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको अपने आधार कार्ड को सबसे पहले अपने बैंक खाते से जोड़ना होगा. उसमें 1 जून से पहले बैंक में जाकर पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म भरकर जमाकर देना है. सभी जानकारी सही होने पर आप पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं.
https://aapkikheti.com/agriculture/moong-ki-kheti/