Crop burns Compensation: अगर फसल आग के वजह से जल गयी है तो मिलेगा मुआफज़ा
Crop burns Compensation: आपको तो पता ही होगा रबी सीजन में सबसे ज्यादा गेहू की फसल उगाई जाती है और मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश गेहू उत्पादन में सबसे बड़े राज्यों में से है। इस फसल पर बहोत रिस्क रहती है इन दिनों शार्ट सर्किट से गेहू फसल के जलने के मामले बहुत सामने आरहे है जरा सा शार्ट सर्किट और चिंगारी की वजह से गेहू की फसल बर्बाद होजाती है इसलिए सरकार ने मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना सहायता योजना शरू करी है जिसके अन्तर्गत अगर आपकी फसल में आग लगती है तो आपको सरकार के दुआवारा मुआफज़ा दिया जायेगा इस योजना में 1 लाख तक का मुआफज़ा मिल सकता है|
क्या आपको पता है किसानो को फसल के दौरान बहोत साडी समस्याओं का सामना करना पढता है कभी बेमौसम बारिश फसल बर्बाद करदेती है तो कभी ज्यादा गर्मी से फसल ख़राब होजाती है बिजली के तारो से शॉर्टसर्किट की वजह से कई बीघे की फससल बर्बाद हो चुकी है हाल ही में अलीगढ के एक किसान की गेहू की फसल रातो रत जलकर रख होगयी बिजली के तारो की वजह से और उसके अलावा भी पास वाले खेतो में आग लगगयी और उनकी फसल एक रात में बर्बाद होगयी किसानो को फसल में आग लगने के कारन अधिक नुकसान होने पर १ लाख तक का मुआफज़ा दिया जाता है इस योजना का अगर किसान को लाभ उठाना है तो फसल जलने के १५ दिन के अंदर आवेदन करना होता है
फसल में अगर आग लग जाये तो क्या है नियम
उत्तरप्रदेश सरकार के दुआवरा चलाई गयी ये योजना के अंतर के कुछ बातें ध्यान रखने वाली है जैसे जिन किसानो के पास । ५ एकड़ से काम जमीन है उनको १५ हज़ार मुअफ़वा दिया जायेगा और जिसके पास । ५ से ५ एकड़ तक जमीन है उसको २० हज़ार तक का और जिसके पास ५ एकड़ से ज्यादा जमीन उसको ३० हज़ार तक का मुआफज़ा दिया जायेगा मुआफज़ा सिर्फ आग लगने पर ही दिया जायेगा।
अगर आप भी किसान हो और आपको भी योजना का लाभ लेना है तो आपको आपकी फसल के जलने के बाद मतलब १५ दिन के अंदर आपको आवेदन करना होगाआपको कृषि मंत्रालय में एक पत्र देना होता है जिसमे बताना होता है की आपकी फसल जल चुकी है और कैसे जली है। सरकार की इस योजना में गेहूं, बाजरा, मूंग, मसूर, राई धान, मक्का अनाज वाली फसलें शामिल हैं.
https://aapkikheti.com/government-schemes/pm-surya-ghar-yojna/
https://www.instagram.com/aapki_kheti?igsh=MWl5cGd3dGd5cXloOA==