गर्मियों में पशुओं की देखभाल : इस भयानक गर्मियों में इन तरीकों से रखे पशुओं का ख्याल
बढ़ती हुई गर्मियों है किसी के लिए परेशानी बन सकती हैं इसीलिए सही समय पर उसका ध्यान रखना आपको बहुत जरुरी हैं | इस ब्लॉग में हम जानेंगे की कैसे आप पशुओं का ध्यान इस कड़ाके की गर्मी में रख सकते हैं वो भी अलग अलग तरह से जिस से आपके पास स्वास्थ रहे जिस से उन्हें कोई समस्या न हो क्योंकि गर्मिओं में ज्यादातर पशु अपने मालिक की गलती की वजह से अपनी जान गवा देते हैं जो की काफी बुरा होता हैं जैसे उनका सही तरह से देखभाल न करना और भी बहुत कुछ इन चीज़ों को आज हम इस गर्मियों में पशुओं की देखभाल ब्लॉग में जानेंगे
कैसे करें गर्मियों में पशुओं की देखभाल
Aapkikheti.com आपको हर वो जानकारी प्रदान करेगा जो आपको खेती से जुडी समस्या या फिर कोई पशुओं से जुडी समस्या हो | हमारे ब्लोग्स पढ़कर आप को काफी जानकारी प्राप्त करने को मिलेगी , वैसे ही हमारे इस ब्लॉग में हम आपको बतायंगे की कैसे गर्मियों में पशुओं की देखभाल करे तो चलिए पढ़ते हैं इस ब्लॉग की जानकारी
View On Youtube गर्मियों में पशुओं की देखभाल
1. नियमित रूप से पानी पिलाए
गर्मियों में सभी को पानी की अधिक से अधिक जरुरत होती हैं , वैसे ही पशुओं को भी पानी पीना आवश्यक, जिस वजह से आपको इस कड़ी गर्मी में पशुओं को दिन में 2 बार पानी पिलाना हैं | एक दुपहर में और शाम को सूरज ढलते वक्त जिस से उनके अंदर पानी की कमी न हो क्योंकि गर्मियीं में गाय और भैंस हांपने लगती हैं जिस वजह से उनके मुँह से लार गिरती हैं तो इसी वजह से गर्मी में पानी देते रहे |
2. छाँव में बांधे
इस गर्मी में आपको पशुओं को किसी छाया वाली जगह पर ही बांधना हैं, क्योंकि गर्मी में बाँधने पर पशुओं को परेशानी हो सकती हैं तो या तो टीन की कोई शीट के नीचे या फिर किसी पेड़ के नीचे भी बाँध सकते हैं जिस से उन्हें गर्मी से छुटकारा मिल पाए और वो बीमार भी न पडे
3.दिन में नहलाना भी जरूरी हैं
गर्मियों में सभी लोगों को गर्मी से बचने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं जिस वजह से वो गर्मी से बच सके | इसी तरह गाय और भैंस को नहलाते रहा करे जिससे उनके अंदर का टेम्परेचर बना रहे और कोई परेशानी भी न हो
4. स्वास्थ चारा खिलाए
गर्मियों में पशुओं को स्वस्थ खाना बहुत जरूरी है क्योंकि कुछ भी खिलाये जाने से परेशानी हो सकती हैं जिस वजह से उनकी सेहत ख़राब हो सकती हैं | इसीवजह से आपको नेपियर घास ,लेबिया , ज्वार , गेहू और खिलाना चाहिए जिस गर्मी में पशुओं को समस्या भी नहीं होती हैं और गाय और भैंस दूध भी सही तरह से दे पाती हैं
5.गंदगी से बचाये
गर्मी में और हर मौसम में आपको पशुओं के लिए उनके आस पास की सफाई बनाई रखनी हैं जिस से उनके पास मच्छर न उड़े और उन्हें परेशान न करे | इसके लिए आपको गोबर को हाल के हाल हटा देना और गिरे हुए भूसे को भी साफ़ करदेना हैं जिस से उन्हें कोई बीमारी न हो क्योंकि गंदगी में कीड़ें मकोड़े पनपते हैं जिसके वजह से जानवर मर भी सकते हैं |
Pashupalan Loan
FAQ’S गर्मियों में पशुओं की देखभाल
र्मियों में पशुओं की देखभाल से जुड़े 5 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
-
गर्मियों में पशुओं को कितनी बार पानी पिलाना चाहिए?
-
गर्मियों में पशुओं को दिन में कम से कम 2-3 बार पानी पिलाना चाहिए, ताकि वे डिहाइड्रेशन से बच सकें और उनका शरीर ठंडा बना रहे।
-
-
गर्मी से बचाने के लिए पशुओं को कहां बांधना चाहिए?
-
पशुओं को छांव वाली जगह जैसे पेड़ के नीचे, टीन शेड या किसी अन्य ठंडी जगह पर बांधना चाहिए ताकि वे गर्मी से बच सकें।
-
-
क्या गर्मियों में पशुओं को नहलाना जरूरी है?
-
हां, गर्मियों में पशुओं को दिन में कम से कम एक बार नहलाना चाहिए, जिससे उनका शरीर ठंडा बना रहे और वे गर्मी से होने वाली बीमारियों से बच सकें।
-
-
गर्मियों में पशुओं को कौन-कौन सा चारा देना चाहिए?
-
गर्मियों में पशुओं को पोषण युक्त हरा चारा जैसे नेपियर घास, ज्वार, गेहूं, लेबिया आदि देना चाहिए ताकि उनकी सेहत सही बनी रहे और दूध उत्पादन प्रभावित न हो।
-
-
पशुओं के रहने की जगह को साफ-सुथरा रखना क्यों जरूरी है?
-
गंदगी में कीड़े-मकौड़े और बीमारियां जल्दी फैलती हैं, इसलिए पशुओं की जगह को रोज साफ करना जरूरी है। इससे उन्हें संक्रमण और बीमारियों से बचाया जा सकता है।
-