Ghar Mein Gajar Kaise Ugaye: अब आप भी उगाए और बन जाए लखपति
क्या आप चाहते हैं कि आप भी घर में किसी ऐसी चीज़ की खेती करे जिस से आपको काफी फायदा हो तो पढ़े हमारा ये ब्लॉग Ghar Mein Gajar Kaise Ugaye जिसकी मदत से आप इसकी खेती करने का सबसे आसान तरीका जान सकेंगे जैसे कैसे चीज़ों का चुनाव करे और किस चीज़ के प्रयोग से खेती में उन्नति हो सकती हैं ये सभी जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग में देखने को जरूर मिलेगी तो अभी पढ़े हमारा ये ब्लॉग और अगर आप हमसे Instagram से जुड़ना चाहते तो अभी यहाँ click करे
Ghar Mein Gajar Kaise Ugaye Se Judi Jaankari
Ghar Mein Gajar kaise ugaye
गाजर उगाने के लिए आपको एक अच्छे कंटेनर की जरुरत हैं , क्योंकि अगर कंटेनर बड़ा न हुआ तो पौधे अच्छे से नहीं पनप पायेंगे | कंटेनर की गहराई करीब 12 से 15 इंच होनी चाहिए, जिस से गाजर की जड़ें आसानी से फेल सके | वही चौड़ाई काम से काम 12 से 18 इंच होनी चाहिए जिस से काफी मात्रा में हो सके |
सबसे अहम बात आपको ध्यान रखनी हैं की कंटेनर में एक छेद को बनाना हैं जिस से मिटटी में डाला हुआ पानी आसानी से निकले | गाजर को उगाने के लिए किसी प्लास्टिक ,मिटटी , लकड़ी, का कंटेनर होना जरुरी है |
Gajar Ugaane ke liye mitti
गाजर की खेती कर रहे हैं तो सबसे पहले ध्यान दें कि आपको मिट्टी का सबसे सही चुनाव करना है | इसकी खेती के लिए हल्की पोषक तत्वों से भरपूर और भुरभुरी मिट्टी होनी चाहिए | खेती के लिए मिट्टी का पीएच 6 से 7 के बीच होना चाहिए अगर मिट्टी भारी हो तो उसमें थोड़ी रेट या नारियल का भूसा मिले | ऐसी मिटटी का चुनाव करे जिसमे पानी रुके न और आसानी से निकल जाए |
Ghar Mein Gajar ke Beejon Ko Kaise Lgaye
अगर आप घर में गाजर लगा रहे हैं तो आपको बीजों की बुवाई को लेकर ध्यान देना है :
सबसे पहले आप बाजार से किसी खाद की दुकान से बीजों को लेकर आए फिर उनको 5-6 घंटे पानी में भिगोकर रखें ,जिसे वह अंकुरित हो सके | फिर इसके बाद ध्यान दें कि बीजों को डेढ़ इंच की गहराई में हल्की मिट्टी से दबे ,और फिर उसके बाद बीजों की दूरी 1 से 2 इंच की होनी चाहिए ताकि पौधा जब बड़ा हो तो एक दूसरे में टकराने से बच सके फिर आप बीजों को लगे तो उसके ऊपर हल्की मिट्टी से डालते हैं क्योंकि ज्यादा गहराई में ना डाले और जब भी बीज को लगाए उसके तुरंत बाद हल्की सी सिंचाई करें जिससे बीजों को नमी सके
Gajar Ki Podh ko Kab Kaate
गाजर की पौध में अंकुरण आने में 10-15 दिन लेती है और 60-80 दिनों में तैयार हो जाती है। जब गाजर के पत्ते बड़े हो जाय और मिट्टी से गाजर की ऊपरी सतह दिखने लगे, तो गाजर तैयार होती है। फिर जब आप को लगने लगे की फसल को तोड़ने का समय आ गया तो धीरे-धीरे पकड़कर ऊपर खींचें ताकि जड़ न टूटे। खुदाई के बाद गाजर को धोकर 2-3 दिन तक छांव में सुखाएँ और फिर उपयोग करें।
Carrot Farming Tips
- सर्दियों का मौसम सबसे उपयुक्त होता है, खासकर अक्टूबर से फरवरी के बीच।
- बीज बोने से पहले मिट्टी को अच्छी तरह से भुरभुरा बना लें।
- गाजर के पौधों को कीटों से बचाने के लिए नीम का तेल या जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करें।
- अगर पत्तियाँ पीली पड़ रही हैं, तो पौधे को आयरन और पोटाश दें।
- अगर आपको गाजर का मीठा स्वाद चाहिए, तो कटाई से 10 दिन पहले पानी दें
Gajar ki kheti ke liye dhoop
अगर आप कंटेनर को लगा रहे हैं तो याद रखे की आपको कंटेनर ऐसी जगह रखना हैं जिससे गाजर के पौधों को प्रतिदिन 5-6 घंटे धूप मिलनी चाहिए।यदि धूप कम है तो इसे ज्यादा रोशनी वाली जगह पर रखें। बहुत तेज धूप होने पर हल्की छांव का प्रबंध करें।
Gajar Ki Kisme
गाजर की खेती करने के लिए आपको उसकी सबसे अच्छी किस्म जानना बहुत जरुरी हैं | जिसकी मदत से आप भी गाजर की खेती में अच्छा मुनाफा कर सकते हैं , पर अगर आप जानकारी जानना चाहते हैं पढ़े जो आपको काफी मदत करेगा | Click Here
अगर आप खेती से जुडी जानकारी जानना चाहते तो यहाँ दी गयी लिंक पर Aapkikheti.com क्लिक करे जिस से आपको खेती से जुडी हर जानकारी प्राप्त होगी
5 FAQ’s
1: घर पर गाजर उगाने के लिए कंटेनर कितना बड़ा होना चाहिए?
गाजर उगाने के लिए कंटेनर की गहराई 12-15 इंच और चौड़ाई कम से कम 12-18 इंच होनी चाहिए। साथ ही, उसमें पानी निकलने के लिए छेद ज़रूर होना चाहिए।
2: गाजर की खेती के लिए किस तरह की मिट्टी सबसे अच्छी होती है?
गाजर की खेती के लिए हल्की, भुरभुरी और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी सही रहती है। मिट्टी का pH 6 से 7 के बीच होना चाहिए। भारी मिट्टी में रेत या नारियल का भूसा मिलाना फायदेमंद है।
3: गाजर के बीज घर में कैसे लगाएँ?
बीजों को पहले 5-6 घंटे पानी में भिगोकर रखें। फिर उन्हें डेढ़ इंच गहराई में लगाएँ और बीजों की दूरी 1-2 इंच रखें। लगाने के बाद हल्की मिट्टी से ढकें और तुरंत हल्की सिंचाई करें।
4: गाजर की फसल कब तैयार होती है?
गाजर के अंकुर निकलने में 10-15 दिन लगते हैं और पूरी फसल 60-80 दिनों में तैयार हो जाती है। जब गाजर के पत्ते बड़े हो जाएँ और मिट्टी से गाजर की ऊपरी सतह दिखने लगे, तो कटाई का समय होता है।
5: गाजर के पौधों को कितनी धूप चाहिए?
गाजर के पौधों को प्रतिदिन 5-6 घंटे धूप मिलनी चाहिए। अगर धूप बहुत तेज़ हो, तो हल्की छांव का इंतज़ाम करें।