मछली पालन कैसे करें : अपनाए सही तरीका और बन जाए सालभर में लखपति
मछली पालन करना कई तरीके से फायदेमंद हो सकता हैं , और गर आप इन तरीकों को आजमाते हैं तो आपको भी कई फायदे हो सकते हैं इसके लिए पढ़े हमारा ब्लॉग जो आपको मछली पालन में काफी मदत करेगा जैसे कैसे मछली पालन के लिए जगह तैयार करे और कैसे उनको गर्मी से बचाए ये सभी जानकारी आप इस मछली पालन कैसे करें ब्लॉग में पा सकते हैं इसके अलावा आप ये भी जान सकते हैं की कौनसी योजना आपको मछली पालन में मदत करती हैं | अगर आप आप हमारे यूट्यूब चैनल से जुडना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे और बने रहे इस ब्लॉग में
मछली पालन कैसे करें और कितनी कमाई हो सकती हैं
मछली पालन भारत के अलावा कई और देशों में किया जाता हैं और इसका फायदा भी काफी हैं भारत में मछली पालन सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश में किया जाता हैं जो सबसे ज्यादा उत्पादन करता है, उसके बाद पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल का स्थान आता है | मछली का उत्पादन करना एक तरह की पारम्परिक प्रक्रिया का हिस्सा हैं जो की कई वर्षो से चला आ रहा हैं , इसी के मदत समुन्दर के किनारे और खासकर मछली पालन करने वाले मजदूर अपना घर चलाते हैं | तो आप भी अगर व्यापार करना चाहते हैं तो नीचे पढ़े
छोटे तालाब में मछली पालन कैसे करें
छोटे तालाब में मछली पालन करने के लिए आपको सबसे पहले एक सामान्य तालाब की तरह की प्रक्रिया करनी हैं जैसे तालाब के लिए जगह चुने जहाँ पर मछली पालन अच्छे से हो सके और सबसे महत्वपूर्ण बात जो ध्यान रखने के लिए वो हैं पानी की व्यवस्था आपको तालाब उसी जगह बनाना हैं जहाँ बोरिंग वग़ैरा हो जिस से पानी में पानी की कभी ना पडे | और इसके अलावा आपको मछली के बच्चे खरीदने हैं जिनको लेकर आप उसे तालाब में डाले फिर उसमे खाने के लिए दाना डालते रहे जिस से मछली के बच्चे जल्दी बढ़ते हैं | तालाब के पानी का ध्यान रखना भी बहुत जरुरी हैं , जिस से मछली की सेहत अच्छी रहती हैं और कोई बिमारी भी नहीं पनपती हैं
मछली पालन में कितना खर्च आता है
मछली पालन में कितना खर्च आता है,अगर ये आपको सवाल पूछा जाये तो आपका जवाब ऐसा होना चाहिए क्योंकि मछली पालन करने के लिए कई तरह के खर्चे आते हैं | जैसे मछली पालन के लिए सामन और तालाब का किराया , मछली के बीज , गोबर खाद , मछली के लिए खाने के लिए सामान अन्य चीज़े जिसकी वजह से कई सारे खर्चे भी देखने को मिलते हैं | अगर आपका तालाब एक हेक्टेयर के लगभग हैं तो आपका खर्चा 2 लाख से लेकर 3 लाख तक आ सकता हैं | 25 गुणा 25 के तालाब को खुदवाने में 50 से 60 हजार तक का खर्च आता हैं | इसके अलावा एक एकड़ के तालाब से करीब 5 लाख रुपये की कमाई हो सकती है |
मछली पालन के लिए तालाब का निर्माण
सबसे पहले मछली पालन के लिए तालाब बनाने के लिए आपको एक अच्छी जगह को ढूंढना होगा जो बाढ़ जैसे आपदा से बची रहे और मछली पालन में कोई दिक्कत भी ना आये | फिर आपको गड्डे को खोदना शुरू करना हैं गड्डा जितना बडा होगा फायदा उतना ही ज्यादा होगा साथ में कीमत भी उतनी लगेगी | गड्ढे को आप मशीन के द्वारा भी खोद सकते हैं और अगर आपके पास मजदूर हैं तो आप उनकी मदत से भी गड्डे को खुदवा सके हैं पर उसमे ज्यादा वक़्त भी लग सकता हैं | गड्डे को मछली पालन के अनुसार खोदना हैं जिससे पालन करने में आसानी हो फिर उसके बाद मिटटी की गुढ़वता जानना जरुरी हैं जो की मछली पालन को और भी प्रभावी बनाता हैं और फिर कीड़े मकोड़ों को निकाले और फिर पानी को खोदे गए तालाब में भर दे मछली के बच्चो को डालने से पहले पानी की भी गुडवत्ता जांच ले उसके बाद मछली के लिए दाना डालकर और पानी निकालकर उनकी देखभाल करते रहे |
मछली पालन में कितना फायदा है
मछली पालन करने से काफी फायदा हो सकता हैं, अगर आप उसे अच्छी तरह से करते हैं तो | मछली [पालन के लिए तालाब सबसे अहम भूमिका निभाता हैं क्योंकि जितना बड़ा तालाब उतनी ज्यादा कमाई | जैसे अगर आपका तालाब अगर एक हेक्टेयर का हैं ,तो आपको अच्छी देखभाल के बाद साल में 5 से 7 लाख तक की कमाई हो सकती हैं और 18 से 20 कुंटल मछली का उत्पादन किया जा सकता हैं | इसके अलावा अगर आप 1 एकड़ में मछली पालन करते हैं तो कमाई 5 से 6 लाख की कमाई हो सकती हैं और इतने ही कुंटल मछली का उत्पादन किया जा सकता हैं |
मछली पालन योजना
मछली पालन के लिए सरकार कई तरह की योजना प्रदान करवाती हैं ,जिसके माध्यम से मछली पालन में कोई दिक्कत न आए | भारत सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना उन मछुवारों के लिए हैं या फिर उन किसानो को जो मछली पालन करने जा रहे हैं | योजना की मदत से सरकार उन लोगो को आर्थिक मदत प्रदान करती हैं जिसमे उन्हें तालाब के लिए गड्डे खुदवाने से लेकर , मछली के बच्चे , उनका दाना सबकी व्यवस्था सरकार के द्वारा किया जाता हैं | अगर आप प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना रजिस्ट्रेशन के बारे में सोच रहे हैं तो यहाँ Click करे जिसके बाद इस योजना में आवेदन कर सकते हैं
FAQ’S OF मछली पालन कैसे करें
-
मछली पालन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं?
-
मछली पालन के लिए आधार कार्ड, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र अगर खुद की जमीन है, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, और मछली पालन योजना के लिए आवेदन पत्र की जरूरत होती है।
-
-
छोटे तालाब में कौन-कौन सी मछलियों का पालन किया जा सकता है?
-
छोटे तालाब में रोहू, कतला, मृगल, तिलापिया और ग्रास कार्प जैसी मछलियों का पालन करना फायदेमंद होता है।
-
-
क्या सरकार मछली पालन के लिए सब्सिडी देती है?
-
हां, सरकार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 40-60% तक की सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे नए उद्यमियों को मदद मिलती है।
-
-
मछली पालन में बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है?
-
पानी की गुणवत्ता बनाए रखें, तालाब की समय-समय पर सफाई करें, मछलियों को पोषक आहार दें, और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर मत्स्य विशेषज्ञ की सलाह लें।
-
-
क्या बिना तालाब के मछली पालन संभव है?
-
हां, बिना तालाब के बायोफ्लॉक तकनीक का उपयोग करके टैंक या कंटेनर में भी मछली पालन किया जा सकता है, जिससे कम जगह में ज्यादा उत्पादन संभव होता है।
-