PM Kisan 21 Installment : अभी करे ये जरूरी काम तभी आएगी 21वीं क़िस्त
पीएम किसान की क़िस्त अटक गयी है , और आपको लगता हैं की क़िस्त नहीं आ रही हैं | इसके अलावा PM Kisan 21 Installment की भी क़िस्त आने वाली हैं , पर ये गलतियां आपकी क़िस्त को रोक सकती हैं | तो ध्यान से आप भी इस ब्लॉग को जरूर पढ़े जो आपकी काफी मदत करेगा | और अगर आप भी ऐसी खेती और ट्रेंडिंग खबर को रोजाना जानना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे |
PM Kisan 21 Installment के बारे में जाने सभी जानकारी
पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानो को साल में 6000 रूपए की क़िस्त उनके खाते में डाली जाती हैं | पर कुछ किसान इस योजना के पात्र में ना होते हैं , और कभी उनके दस्तावेज उसके हिसाब से ना होने की वजह से किसानों की राशि उनके कहते रक् नहीं पहुँचती हैं | चलिए इन सभी बातो को जो आपको इस योजना की क़िस्त पाने में मदत कर सकते हैं |
Pm Kisan 21 Installment Date
PM Kisan 21 Installment की तारीख सरकार ने अभी निश्चित नहीं की हैं , पर सरकार अनुमानित तारीख नवंबर के पहले हफ्ते की हैं जिसमे सरकार किसानो के खातों में 2000 भेजेगी
पीएम किसान की 20वीं किस्त नहीं आई तो क्या करे
अगर और लोगो की पीएम किसान योजन की क़िस्त आ चुकी हैं , तो अभी सुने | सबसे पहले आपको आपके पैसे ना आने का काऱण जानने के लिए Pm kisan Helpline Number 1800-180-1551 पर कॉल कर सकते हैं। जिसके बाद अगर वो कमी वहां से ही पूरी हो जाती हैं तो आपके पैसे आपके अकाउंट में आजायेंगे |
पीएम किसान क़िस्त ना आने के कारण
1. आधार कार्ड लिंक न होना या जानकारी का मेल न खाना
अगर आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है, या आपके नाम में गलती या अंतर (स्पेलिंग मिसमैच) है, तो भुगतान रुक सकता है।
2. बैंक खाते से जुड़ी समस्या
-
बैंक खाता बंद या निष्क्रिय (inactive) है
-
गलत IFSC कोड भरा गया है
-
पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए बैंक विवरण आधार या लाभार्थी नाम से मेल नहीं खाते
3. ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी नहीं हुई
अगर आपने पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर अपनी e-KYC पूरी नहीं की है, तो आपकी किस्त रोक दी जाती है जब तक आप इसे पूरा नहीं करते।
4. जमीन के रिकॉर्ड या पात्रता से संबंधित समस्या
-
जमीन के रिकॉर्ड पर नाम और आधार कार्ड पर नाम अलग है
-
राजस्व विभाग में जमीन का रिकॉर्ड अपडेट नहीं है
-
लाभार्थी योजना की पात्रता शर्तें पूरी नहीं करता (जैसे – सरकारी कर्मचारी या इनकम टैक्स भरने वाले व्यक्ति पात्र नहीं हैं)
5. तकनीकी या सत्यापन में देरी
कभी-कभी भुगतान में देरी होती है क्योंकि –
-
राज्य या जिला स्तर पर सत्यापन लंबित होता है
-
बैंक या NPCI की तकनीकी गड़बड़ी के कारण भुगतान नहीं हो पाता
6. आवेदन में गलती या अधूरी जानकारी
अगर आपके आवेदन फॉर्म में गलत जानकारी दी गई है या दस्तावेज अधूरे हैं, तो भुगतान तब तक नहीं होता जब तक त्रुटि सुधारी नहीं जाती।