क्या शुगर के मारीजो को तरबूज खाना चाहिए? जानिए सम्पूर्ण जानकारी
अक्सर डायबिटीज शुगर वालो का प्रश्न होता है की क्या शुगर के मारीजो को तरबूज खाना चाहिए? या नहीं तो आज हम हमारे लेख के मध्य से बताएँगे क्या करे ? शुगर जैसी बीमारी के दौरान तरबूज खाये या नहीं|
इन दिनों में गर्मी बहुत ज्यादा बाद गयी है और कई राज्य में तो पारा ४० के ऊपर पहुंच चूका है ऐसे में लोग अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए अच्छे फ्रूट्स खाते है जिनसे पानी की कमी न हो और पानी की पूरी होजाये लोग गर्मी में वाटर फ्रुइट्स पर ज्यादा ध्यान देते है और देना भी चाहिए अगर हमे गर्मी के मौसम में स्वस्थ रहना है तो।
गर्मी के दिनों में अधिकतर लोगो का फवौरिट फ्रूट होता है तरबूज क्युकी Watermelon में पानी की मात्रा अधिक होती है जिससे अधिकतर बीअरिया ख़तम होती है पर तरबूज मीठा होने लोगो को सोच में डालदेता है की अगर उन्हें शुगर है तो वे तरबूज खाये या न खाये | शुगर के मररेजो का तरबूज खाना थोड़ा सोच का विषय होसकता है आपको पता ही होगा तरबूज में खुल की मात्रा ज्यादा होती है और तरबूज अधिक मीठा होता है अगर आपको शुगर है तो पहले आप आपके डॉक्टर से जरूर सलाह ले|
क्या शुगर के मारीजो को तरबूज खाना चाहिए?
शुगर के मरीजों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए:
पोषण की मात्रा: तरबूज में विटामिन, मिनरल्स, और फाइबर्स होते हैं, जो कि सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। लेकिन, इसमें शक्कर की मात्रा भी ज्यादा होती है।
कार्बोहाइड्रेट संचित करें: तरबूज में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है, जिसका असर शरीर की शुगर स्तर पर होता है। मरीजों को अधिक कार्बोहाइड्रेट वाले खाने से बचना चाहिए।
पोषण की समय संदर्भित: अगर किसी शुगर मरीज को तरबूज खाना है, तो वह संबंधित डाइटीशियन से सलाह ले सकता है कि उसे कितनी मात्रा में और किस समय खाना चाहिए।
स्वास्थ्य की देखभाल: जब भी तरबूज खाएं, स्वास्थ्य की देखभाल में विशेषज्ञ की सलाह लेना जरूरी है।
अंतर्राष्ट्रीय डायबिटीज फेडरेशन (IDF) की निर्देशिका के अनुसार, डायबिटीज में तरबूज का सेवन किया जा सकता है, लेकिन मरीजों को इसके सेवन की मात्रा को नियंत्रित करना चाहिए।
https://www.instagram.com/reel/C3uS8dPi72v/?igsh=MWY4ajZtNDczZjJwaQ==