Winter Tips For Fish Farming : जाने कैसे करे सर्दियों में मछलियों की देखभाल
क्या आपको भी मछली पालन करना हैं पर अभी सर्दियों मछलियों की देखभाल कैसे हो पाएगी तो आप के काम को आसान बनाने के लिए हम लेकर आये हैं Winter Tips For Fish Farming ब्लॉग को जो आपको खेती से जुडी हर तरह की जानकारी प्रदान करेगा जिस्की मदत से आपको सर्दियों में मछली पालन करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी तो अभी पढ़े हमारा ये ब्लॉग
जाने Winter Tips For Fish Farming के बारे में
सर्दियों में मछली पालन करना सबसे कठिन माना जाता हैं , क्योंकि सर्दियों में पानी का टेम्परेचर काफी ठंडा रहता हैं जिस वजह से मछली 60 % मर जाती हैं जिस वजह से किसान को काफी नुक्सान होता हैं क्योंकि सर्दियों में इनके जिन्दा रहने के कम चांस रहते हैं तो आप क्या करे जिस से आपको मछली के उत्पादन में फायदा मिलेगा जाने यहाँ दिए गए पॉइंट्स की मदत से :
पानी की गुडवत्ता बनाए रखे
अगर आप मछली पालन करते हैं तो आपको इस बात का प्रमुख ध्यान देना हैं की अगर आप मछलियों को बचाना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले पानी की गुडवत्ता बनाई रखनी होगी जिसके लिए आपको पानी का पीएच मान 6 से 7 के बीच में रखना होगा और चुना का इस्तेमाल जरूर करे अगर आपका तालाब एक एकड़ का हैं ,तो 100 किलो तक छूना का इस्तेमाल करे जिस से तालाब का सशुद्धिकरण हो सके | और ये प्रक्रिया आपको 10 से 15 दिन तक 2 -3 महीने रोज करनी हैं |
पानी को कीटाणु से कैसे बचाये
अगर मछली वाले पानी में कीटाणु हो गए हैं ,तो ये सबसे अच्छा उपाय हैं जिसमे आपको 400 ग्राम पोटैशियम परमैंगनेट का उपयोग करे जिस से कीटाणु खत्म हो जाते हैं | इसके अलावा आप प्राकर्तिक हल्दी का भी उपयोग कर सकते हैं, जिसमे आपको हल्दी को पीस कर पानी में डालना हैं | जिसकी खुसबू से कीटाणु को खत्म करने में आसानी होगी
पानी का तापमान कैसे कंट्रोल करे
जैसा की हम जानते हैं ,कि सर्दियों में पानी काफी ठंडा हो जाता हैं जिसकी वजह से इंसान तो क्या जानवर को भी काफी परेशानी देखने को मिलती हैं तो इसके लिए आपको तालाब पर किसी त्तिपाल से ठकना होगा जिस से पानी का नियंत्रित हो सके और मछलियों को कोई समस्या न हो |
मछलियों को रोगों से कैसे बचाये
अगर मछलियों को रोगों से बचाने की बात करते हैं ,तो आपको मछलियों की नियमित रूप से जाँच करवानी पड़ेगी जिससे उन्हें किसी चीज़ की समस्यां न हो | इनके रोगों के ये लक्षण देखने को मिलते हैं तैरना, हंफनी, किसी कठोर तल पर शरीर को घिसना, समूह में ना रहना, त्वचा का अति चिकना होना, त्वचा या पंख या गलफड़ पर कोई घाव, विकास में कमी तथा बड़े पैमाने पर मछलियों की मृत्यु ।
सर्दियों में मछली पालन में ये न करे |
- अगर आप मछली पालन करते हैं तो आपको ये बात ध्यान देनी हैं की उन्हें स्वच्छ पानी में ही रखना हैं | क्योंकि अगर आप गंदे पानी रखते हैं, तो ये मर भी सकती हैं|
- अगर आप मछली को अचानक ठंडे पानी में छोड़ते हैं, तो इनके स्वास्थ को परेशानी भी सकती हैं | क्योकि जब कोई चीज़ को अचानक से टेम्परेचर में बदलाव हो टी परेशानी देखने को ही मिलती हैं
- अगर आपके पानी में कोई बीमार मछलियां हैं तो इन्हे हटा दे क्योंकि साथ में रखने से स्वस्थ मछलियों पर असर पड सकता हैं
Winter Tips For Fish Farming
अगर आप इन सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे तो आपको काफी मुनाफा भी होगा | सबसे पहले मछलियों को नियमित मात्रा में खाना प्रदान कर जिस से उनके सेहत में कोई प्रभाव पड़े और वो ज्यादा समय तक जी सके |
5FAQ’s Winter Tips For Fish Farming
1. सर्दियों में मछलियों के तालाब का पीएच स्तर कैसे बनाए रखें?
सर्दियों में पानी की गुणवत्ता बनाए रखना जरूरी है। पीएच स्तर 6 से 7 के बीच होना चाहिए। इसके लिए तालाब के प्रति एकड़ में 100 किलो चुने का उपयोग करें। यह प्रक्रिया हर 10-15 दिन में करें ताकि पानी शुद्ध रहे।
2. तालाब के पानी को कीटाणु से बचाने के लिए क्या उपाय करें?
पानी में 400 ग्राम पोटैशियम परमैंगनेट डालें या प्राकृतिक हल्दी का उपयोग करें। हल्दी को पीसकर पानी में मिलाने से कीटाणु समाप्त हो जाते हैं।
3. ठंडे पानी के कारण मछलियों को बचाने के लिए क्या करें?
तालाब को तिरपाल या किसी अन्य कवर से ढकें ताकि पानी का तापमान नियंत्रित रहे। इससे मछलियां ठंड से बची रहेंगी।
4. मछलियों को बीमारियों से कैसे बचाएं?
मछलियों की नियमित जांच करें। बीमारियों के लक्षण जैसे असामान्य तैरना, त्वचा का चिकना होना, और गलफड़ों पर घाव देखें। बीमार मछलियों को तुरंत हटाएं ताकि स्वस्थ मछलियां प्रभावित न हों।
5. मछलियों की देखभाल में क्या गलतियां न करें?
- गंदे पानी में मछलियों को न रखें।
- मछलियों को अचानक ठंडे पानी में न डालें।
- बीमार मछलियों को स्वस्थ मछलियों के साथ न रखें।
निष्कर्ष:
सर्दियों में मछली पालन करते समय ऊपर दिए गए सुझावों का पालन करें। पानी की गुणवत्ता, तापमान और मछलियों की स्वच्छता बनाए रखें। इससे आप न केवल नुकसान से बचेंगे बल्कि अपने मछली पालन व्यवसाय में मुनाफा भी सुनिश्चित कर पाएंगे