Gulaab ki kheti : जाने कैसे करे सर्दियों में गुलाब की बागवानी
क्या आपको भी Gulaab ki kheti करनी या सोच रहे हैं किस तरह से करे तो पढ़िए हमारे इस ब्लॉग को जो आपको खेती करने में मदत करेगा जिसमे आपको खेती से लेकर इसके हर तरीके बताएँगे तो जानिये यहाँ अगर आप भी हमारे इंस्टाग्राम से जुड़ना चाहते तो यहाँ क्लिक करे
Gulaab ki kheti ke baare mein jaruri batein
गुलाब की खेती के लिए मिट्टी
गुलाब की अच्छी खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है। यह मिट्टी पानी का निकास बेहतर तरीके से करती है और आवश्यक पोषक तत्वों को जड़ तक पहुंचाने में सहायक होती है। इसके अलावा, मिट्टी का पीएच स्तर 6 से 7.5 होना चाहिए। अगर आपकी मिट्टी उपयुक्त नहीं है, तो आप उसमें आवश्यक उर्वरक और जैविक खाद डाल सकते हैं।
गुलाब की खेती का समय
गुलाब की खेती के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है। इस मौसम में गुलाब के पौधे तेजी से बढ़ते हैं और उनमें फूल अच्छी मात्रा में लगते हैं। हालांकि, कुछ विशेष किस्मों को पूरे साल उगाया जा सकता है, लेकिन ठंडी और नम मौसम में गुलाब की गुणवत्ता अधिक अच्छी होती है।
गुलाब की खेती कैसे करें
- गुलाब की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको इसके बीज की जरुरत होती हैं और अगर आप बीज से नहीं बोते हैं तो आप इसकी कलम को लेकर भी इसके पेड़ को लगा सकते हैं
- इसके पेड़ को लगाने के लिए जगह को बढ़िया तरह से तैयार कर लेना चाहिए जिसके लिए गोबर की खाद का प्रयोग कर सकते हैं फिर आप इसके बीज को बोदे
- सिंचाई के लिए आपको नियमित समय में पानी लगते रहना चाहिए और ध्यान दे की पानी शाम को लगाए जिस से पानी जड़ों तक पहुँच सके और पेड़ को ज्यादा मदत मिल सकती हैं क्योंकि सुबह पानी लगाने की वजह से पानी सब धुप में उड़ जाता हैं
गुलाब का उपयोग
गुलाब का उपयोग हम कई चीज़ो में कर सकते हैं जैसे गुलाब को सजाने में और गुलाब का गुलकंद बनाने में ,गुलाब का भगवान को चढाने में , गुलाब को शरबत में भी करते हैं |
गुलाब की खेती से कमाई
गुलाब की खेती से किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं पर आप अगर इसकी खेती सही ढंग से की जाए | अगर आप इसकी खेती अच्छी तरह से करते हैं तो 5 से 6 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं | 1 हेक्टेयर में इसकी अगर आप इसकी खेती अच्छी तरह से करते हैं तो 5 से 6 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं | गुलाब की खेती में कम समय देकर ज़्यादा मुनाफ़ा मिलता है
गुलाब की कलम लगाने का तरीका
अगर आप गुलाब कलम से लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास गुलाब की पेड़ की एक कलम होने चाहिए और फिर उसको सही तरह से छील ले और उसके नीचे से पैना करले और फिर आप उसको अच्छी तरह से गाड़ने के लिए मिट्टी में थोड़ी खाद मिला दे फिर उसे गाड़ दे