Money Plant Tips: मनी प्लांट को घना और लंबा बनाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, हमेशा रहेगा हरा-भरा!
क्या आप भी घर में मनी प्लांट को उगाते हैं पर आप उगाने का सही तरीका न जानने की वजह से खुश नहीं और मनी प्लांट के पत्ते भी पीले पड जाते हैं तो चलिए जानते हैं कौनसा तरीका हैं सही जिस से आप सही तरह से मनी प्लांट लगा सकते हैं | तो Money Plant Tips को जरूर पढ़े जिस से आपको काफी मदत मिलेगी |
जाने Money Plant Tips जिस से बेहतर हो सकते हैं पौधे
अच्छी जगह का चुनाव
अगर आप भी मनी प्लांट के पौधे को लगा रहे। तो उसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी जगह का चुनाव करना पड़ेगा | जिस से पौधे को सही तरह से धूप मिल सके और पौधे को प्रकाशसंश्लेषण की क्रिया में कोई बाधा न हो | अगर आप पौधे को कसी ऐसी जगह पर रखते हैं जहां उसको धूप सही तरह से नहीं मिल रही हैं तो उसका पौधा अच्छी तरह से नहीं पनप पाएंगा |
पानी का ध्यान दे
अगर पानी लगा रहे हैं तो आपको ये ध्यान देना होगा की पानी की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए क्योंकि ज्यादा पानी लगाने की वजह से पौधे की जड़ सड़ जायेगी जिस से पौधे ख़राब हो सकता हैं | तो ध्यान दे जब पानी लगाए उसमे काम ही डाले जिस से मिट्टी मं बस नमी बनी रहे |
सही मिट्टी का चुनाव करे
जैसे मिटटी का सही चुनाव करना हर फसल के लिए फायदेमंद होता हैं , वैसे ही मनी प्लांट के लिए आपको सही मिटटी का प्रयोग करे ध्यान दे की जब भी आप गमला को खरीदे तो उसके नीचे पानी निकलने की जगह जरूर हो जिससे पानी रुके न और मिटटी में नमी भी बनी रहे और पानी रुके भी न जिस से ये फायदा होगा की पौधे की बढ़ोतरी होती रहेगी |
खाद का प्रयोग कैसे करे
मनी प्लांट को हर चार महीने में मिट्टी की गुड़ाई करके जिससे मिटटी के ऊपर निचे होने से पौधे की बढ़ोतरी हो सकेगी और इसमें वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद डालें | मनी प्लांट को तेज़ी से बढ़ाने के लिए, पानी में डीएपी खाद के 4-5 दाने भी जरूर डालें |
पौधे की कटाई पर ध्यान दे
अगर पौधा आपका अच्छे से बढ़ नहीं पा रहा हैं तो उसकी कटाई जरूर करे जिससे मनी प्लांट का पौधा सही तरह से बढ़ सके
इसकी बेल को कैसे बांधे
सबसे पहले आप इसके पौधे को सही तरह से बंधे जिस से इसके बेले बढ़ सके और पेड़ को सही उचाई मिल सके | क्योंकि हम जब मनीप्लांट को लगाते हैं तो एक धागे या फिर किसी रस्सी पर उसकी बेल को दाल देते हैं जिस से वो बेल उस रस्सी पर फ़ैल जाती हैं |