New Tractor Launch in 2025 : जाने इन नए ट्रेक्टर की कीमत और खासियत जो बढ़ाएंगे आपकी खेती में मुनाफा
अगर आप भी किसान हैं और आपको भी खेती में ट्रेक्टर की जरुरत पड़ती रहती हैं , तो अब निश्चिंत हो जाइये क्योंकि हाल ही ये ट्रेक्टर को लांच किया गया हैं | इनकी मदत से अब खेती करना और भी आसान हो जाएगी तो अभी पढ़े हमारे New Tractor Launch in 2025 ब्लॉग को जो आपको खेती से जुडी हर जानकारी प्रदान करेगा जिसके माध्यम से आप हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | अगर आप खेती से जुडी जानकारी Instagram पर देखना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे
Upcoming Tractor In 2025 के बारे में जानकारी
Mahindra Yuvo Tech Plus 585 DI 4WD
महिंद्रा के इस नए ट्रैक्टर को इस हिसार एक्सपो सम्मेलन 2025 में जारी किया गया हैं , जिसको कई नयी तकनीकों के साथ जारी किया गया हैं | चलिए जानते हैं इस ट्रैक्टर में क्या क्या खासियत हैं किस तरह की खेती में से सहायता प्रदान करेगा
- महिंद्रा युवो टेक+ 585 डीआई 4WD ट्रेक्टर 49.3 एचपी का इंजन देता हैं जो खेती में काफी मदतगार होता हैं
- इस ट्रेक्टर में 2000 किलोग्राम वजन उठाने की छमता आती हैं ,जो की भारी से भारी काम को आसान बनाती हैं | साथ में इसमें ELS भी होता हैं जो की किसी भी काम को तेजी से करने में मदत करता हैं |
- इस ट्रेक्टर में 12 फॉरवर्ड गियर और 3 बैक गेयर आते हैं , इसी के साथ में 60 लीटर का फ्यूल टैंक और हाइड्रोलिक सस्पेंशन भी आता हैं , और बैकअप टॉर्क भी आता हैं |
- महिंद्रा के इस ट्रेक्टर की कीमत 8,23,900 से शुरू होकर ₹ 8,45,300 तक की मिल जायेगी वही रोड के हिसाब से प्राइस अलग हो सकता हैं |
Montra E-27 Electric Tractor
मॉन्ट्रा का ये ट्रेक्टर काफी नए तरीके के साथ आया हैं ,जिसमे आपको ऐसे फीचर देखने को मिलेंगे वो भी वही दाम में तो चलिए जानते हैं हर जानकारी Montra Electric Tractor को इस साल हिसार के एक्सपो समिट में लांच किया गया हैं |
- Montra के इस ट्रेक्टर में आपको इलेक्ट्रिक बैटरी की जरुरत पड़ेगी ,जो की डीजल के होने वाले खर्चे से आपको काफी मदत करेगा |
- मोटरा के इस ट्रेक्टर में ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 27 एचपी की इलेक्ट्रिक मोटर है जो की हर काम को आसान बनाने में मदत करती हैं |
- Montra के इस ट्रैक्टर में आपको LFP प्रिस्मैटिक सेल्स वाली बैटरी मिलती हैं ,जिसकी कैपेसिटी 22.37 kWh (304AH) है |
- इस ट्रेक्टर में 8 गेयर फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर के साथ 720 किलोग्राम वजन उठाने की छमता के साथ आता हैं |
- इस ट्रेक्टर की कीमत 9.03 लाख से ₹11.55 लाख मिलेगी
Eicher 551 Prima G3 4WD
Eicher 551 Prima G3 4WD को हिसार किसान एक्सपो 2025 में जारी किया गया हैं चलिए जानते हैं इस ट्रेक्टर की क्या खासियत हैं और इसको क्या प्राइस हैं चलिए जानते हैं |
- Eicher का ये ट्रेक्टर 49 हार्सपावर के साथ और 3300 सीसी इंजन के साथ आता हैं जो खेती में इसकी पकड़ को काफी मजबूत करता हैं
- इस ट्रेक्टर में 12 फॉरवर्ड गियर और 2 रिवर्स गियर के साथ आता हैं , जो ट्रेक्टर में काफी अच्छी ताकत प्रदान करता हैं |
- Eicher 551 Prima G3 4WD की कीमत ₹ 8,55,000 से शुरू होकर ₹ 9,19,000 तक जाती है।
New Holland 3600-2TX
New Holland 3600-2TX का ये ट्रेक्टर कई नई तकनीकों के साथ आता हैं जो की किसानो के लिए काफी मदतगार साबित होता हैं | इस ट्रेक्टर को हिसार एक्सपो में जारी किया गया हैं जो की काफी पसंद भी किया जा रहा हैं |
- New Holland 3600-2TX का ये ट्रेक्टर 50 हार्सपावर इंजन के साथ आता हैं , और वही इसमें 3 सिलिंडर भी रहते हैं |
- इस ट्रैक्टर में 1500 से 1700 तक की उठाने की छमता होती हैं जो साथ में 60 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ आता हैं |
- इस ट्रेक्टर में 2931 cc का इंजन इसको अच्छी ताकत प्रदान करता हैं |
- बात करे की तो इसकी कीमत 8.50 लाख से होती हैं और इसकी ऑन रोड प्राइस कुछ और हो सकती हैं
Top 5 Swaraj Mini Tractors
FAQ’S New Tractor Launch in 2025
-
महिंद्रा युवो टेक+ 585 DI 4WD ट्रैक्टर की मुख्य विशेषताएं और कीमत क्या हैं?
महिंद्रा युवो टेक+ 585 DI 4WD ट्रैक्टर में 49.3 एचपी का इंजन है, जो 2000 किलोग्राम तक वजन उठाने में सक्षम है। इसमें 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर, 60 लीटर का फ्यूल टैंक और हाइड्रोलिक सस्पेंशन शामिल हैं। इसकी कीमत ₹8,23,900 से ₹8,45,300 तक है।
-
मॉन्ट्रा E-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की विशेषताएं और मूल्य क्या हैं?
मॉन्ट्रा E-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में 27 एचपी की इलेक्ट्रिक मोटर है और यह LFP प्रिस्मैटिक सेल्स वाली 22.37 kWh (304AH) बैटरी के साथ आता है। इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं, और यह 720 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है। इसकी कीमत ₹9.03 लाख से ₹11.55 लाख तक है।
-
आइशर 551 प्राइमा G3 4WD ट्रैक्टर की मुख्य विशेषताएं और कीमत क्या हैं?
आइशर 551 प्राइमा G3 4WD ट्रैक्टर में 49 एचपी का इंजन और 3300 सीसी की क्षमता है। इसमें 12 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर शामिल हैं। इसकी कीमत ₹8,55,000 से ₹9,19,000 तक है।
-
न्यू हॉलैंड 3600-2TX ट्रैक्टर की विशेषताएं और मूल्य क्या हैं?
न्यू हॉलैंड 3600-2TX ट्रैक्टर में 50 एचपी का इंजन और 3 सिलिंडर हैं। यह 1500 से 1700 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है और इसमें 60 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी है। इसकी कीमत लगभग ₹8.50 लाख है।
-
क्या मॉन्ट्रा E-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर डीजल ट्रैक्टर की तुलना में अधिक किफायती है?
हां, मॉन्ट्रा E-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर इलेक्ट्रिक बैटरी पर चलता है, जिससे डीजल के खर्चे में बचत होती है, जो इसे अधिक किफायती बनाता है।