Pm Kissan Samman Nidhi Yojna : की 18वी क़िस्त से कैसे उठाये फायदा
Pm Kissan Samman Nidhi Yojna प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही एक योजना जिसके माध्यम से सरकार किसानो के खाते में साल में 6000 रुपए तीन किस्तों में देती है
इस योजना को 1 दिसंबर 2018 को जारी गया था जिसमे से उसकी 16 वी क़िस्त इस साल 28 फरवरी को जारी की और 17 वी क़िस्त 18 जून को जारी कर दिया गया था पर अब इंतजार हैं 18 वी क़िस्त के भुगतान का समय अक्टूबर तक का बताया गया है
और अगर आप दस्तावेज़ में कुछ दस्तावेज बदलाव करवाना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में आप उसमे बदलाव करवा सकते हैं जिसके द्वारा आप इसका फायदा उठा सकते हैं
यह योजना बहुत महत्वपूर्ण योजना हैं क्योकि इस योजना से उन किसानो को मदत मिलती हैं जिसकी आय के स्रोत काम इसी वजह से सरकार उन्हें ये योजना देती हैं अगर आप भी किसान हैं तो ये योजना में जरूर आवेदन करे और फायदा उठाये
योजना के लिए सरकार की मुख्य वेबसाइट ये हैं https://pmkisan.gov.in/
Pm Kissan Samman Nidhi Yojna में हुए बदलाव को जाने
- अपात्र किसान के खिलाफ कार्रवाई : आज के समय चलती योजना का फायदा हर कोई उठाना चाहता हैं पर इंसान गलत राह चुनता हैं और गलत तरह से योजना का फायदा उठता तो इसे देखते हुए सरकार ने उन किसानो के खिलाफ कार्रवाइये करने के आदेश दिए हैं जो धोखा कर रहे हैं
- लैंड सीडिंग : जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपनी भूमि का पंजीकरण अभी तक नहीं करवाया हैं वो जल्दी करवा ले आपको 17वीं किस्त न मिलने का कारण ये भी हो सकता हैं
- आधार लिंकिंग : अगर किसी का मोबाइल नंबर बदल गया हैं या फिर आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं तो जल्दी करवा ले वरना आपकी आने वाली क़िस्त नहीं आ पाएगी
- केवायसी उपडेट : किसानो को शुरुवात से बोला जा रहा हैं केवाईसी करवाइये और अगर आप केवाईसी नहीं करवाएंगे तो अप इसके फायदे ले सकते यहीं अन्यथा आप इसकी सुविधा से वंचित रह जाओगे अगर नहीं करवाई हैं तो यहाँ Click करें
- यदि आते हैं इनकम टैक्स के दायरे में : अगर आपकी आय या आपके घर के किसी भी सदस्य की आय इनकम टैक्स दायरे में आती हैं तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं क्योंकि यह योजना उस किसान के लिए जो जीवन यापन करने के लिए परेशान होता हैं
- अब घर से कर सकेंगे आवेदन : सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ को घर घर पहुँचाने के लिए मोबोइल ऐप बनाया हैं जिसकी सहायता से आप घर बैठकर ही इस योजना का फायदा उठा सकते हैं
और अगर आप चाहते हैं की इसी तरह की जानकारी मिलती रहे तो हमारी वेबसाइट Aapkikheti.com पर आवश्य जाये