Vermicompost: क्यों हैं महत्वपूर्ण हमारी खेती में जाने सब कुछ यहाँ
क्या आप जानते हैं कि जब हमारी खेती की मिट्टी अच्छे तरह से उपज नहीं दे पाती है या उसकी गुडवाता बिगाड़ रही है तो क्या करना चाहिए अगर नहीं जानते हैं तो पढ़ें हमारे इस “Vermicompost: क्यों हैं महत्वपूर्ण हमारी खेती में जाने सब कुछ यहाँ” को जो आपको इस से जुडी हर जानकारी देगा और अगर आपको जानकारी वीडियो में देखना पसंद है तो यहाँ Click करे
Vermicompost से जुडी हर जानकारी यहाँ पढ़े
Vermicompost kya hota hain
इस खाद को हम केचुआ खाद भी कहते हैं जो केचुए की मदद से तैयार की जाती है, मिट्टी की उपजाऊ छमता को बढ़ाने में मदद करता है एक प्राकृतिक उर्वरा की तरह
इसके फ़ायदे कुछ इस प्रकार हैं
- ये मिट्टी की उर्वराक चमक को बढ़ाता है क्योंकि वर्मीकम्पोस्ट के मिलने से इसमें नाइट्रोजन और फास्फोरस जैसे गुड़ इसके मिट्टी में मिलते हैं
- इसके मिट्टी में डालने के बाद आपकी हर वक्त पानी की चिंता खत्म हो जाएगी क्योंकि इस खाद के डालने से मिट्टी में कम पानी मे भी अच्छी उपज दे पाएगाी
- अगर आप इस खाद से खेती करते हैं तो इसका सबसे अच्छा फायदा ये है कि ये प्राकृतिक खाद है जो बिना किसी केमिकल से बनी है
- इस खाद की मदत से आप कई तरह के कीट से और अनेको तरह की बीमारियाँ से बच सकते हैं क्योंकि ये प्रकृति से बना हुआ है
इसको तैयार कैसे करें
- सबसे पहले आप एक गड्डा खोद ले या फिर लकड़ी या प्लास्टिक का कोई बड़ा कंटेनर ले ले पर ध्यान रखें कि उसमें पानी के निकलने की जगह जरूर होनी चाहिए
- फिर जरूरी सामान इकठ्ठा करें जैसे अखबार, नारियल के ऊपर का हिसा को ले ले क्योंकि ये बीडिंग को बनाने में अच्छी मदद करते हैं
- इसके बाद इसमे केचुए को ऐड करे जो कि एसेनिया फेटिडा प्रजाती के होने चाहिए। इसमे ये सही तरह से काम करते हैं
- अगर आपके घर में कुछ बचा हुआ है तो आप भी डाल सकते हैं पर ध्यान दे मीट वगेराह ना डाले
- पानी भी अगर डाल रहे हैं तो ज्यादा ना डाले क्योंकि ज्यादा पानी की वजह से खाद खराब हो सकती है, जिस से पूरी प्रक्रिया खराब हो जाएगी
- ये 2 से 3 महीने में तैयार हो जाएगी इसके बाद तैयार होकर आप इसके खाद को सही तरह से केचुए से अलग कर ले प्रयोग में ले
इसका प्रयोग मिटटी में कैसे करें
बनाई गई खाद को सीधी मिट्टी में डाल दे जिस से ये अच्छी तरह से मिट्टी में मिल सके, और आप इसे किसी पेड़ के ऊपर डालने के लिए भी प्रयाग कर सकते हैं इसके अलावा आप इसका प्रयोग पतियों के चिड़काव में भी कर सकते हैं
हमे आशा हैं की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इस ब्लॉग को जरूर पढ़े https://aapkikheti.com/bamboo-farming/